‘अमर सिंह चमकीला’ ने उन लोगों को गलत साबित किया, जो कहते थे पंजाबी मुंबई नहीं जा सकते, दिलजीत दोसांझ बोले..
नई दिल्लीः दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने म्यूजिक और आकर्षण से रूढ़िवादिता को चुनौती देते हुए अपने मुंबई म्यूजिकल इवेंट में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है. दिलजीत का परफोर्मेंस और बाधाओं को तोड़ने का संदेश गूंज उठा, प्रशंसकों को प्रेरणा मिली और पंजाबी संस्कृति का जश्न मनाया गया. सोशल मीडिया दिलजीत के कॉन्सर्ट क्लिप के वीडियो से भरा पड़ा है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिलजीत कह रहे हैं, ‘उन्होंने कहा कि पंजाबी फैशन नहीं कर सकते और मैंने कहा, मैं तुम्हें दिखाऊंगा.’
दिलजीत के इवेंट को देख गदगद हुए लोग
दिलजीत कहते हैं, ‘उन्होंने कहा कि पंजाबी फिल्मों में अभिनय नहीं कर सकते, मैंने उन्हें दिखाया कि मैं कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि पंजाबियों ने पंजाबी फिल्में कीं, लेकिन मुंबई नहीं जा सके और मैंने उन्हें गलत साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि पंजाबी बार एरेना के टिकट नहीं बेच सकते, मेरे कॉन्सर्ट में स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. उन्होंने कहा कि पंजाबी इलुमिनाटी नहीं कर सकते, मैंने कहा, मैं ‘डि-लुमिनाटी’ करूंगा. उन्होंने यह सब पंजाबी भाषा में कहा और भीड़ ने उनके लिए तालियां बजाईं क्योंकि वे उनके बयान से गदगद हो गए.
दिवानी हुई फीमेल फैंस, मिला शादी का प्रपोजल
दिलजीत के म्यूजिकल इवेंट में अंगद बेदी, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना और अन्य बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए. अपने स्टार-स्टडेड कॉन्सर्ट के बाद, दिलजीत ने सोशल मीडिया पर झलकियां साझा कीं, जिसमें रूढ़िवादिता को खारिज करने के अपने मिशन पर जोर दिया गया. धूमधाम के बीच, उन्होंने आलोचकों को ग़लत साबित करने की कसम खाते हुए अपने सामने आई गलतफहमियों का जिक्र किया. उनके सशक्त शब्द गूंज उठे जब जब तमाम फीमेल फैंस ने ‘मैरी मी, दिलजीत’ की तख्तियां लहराईं और खुशी से झूमे.
अमर सिंह चमकीला से चमके दिलजीत के सितारे
फिल्मी मोर्चे पर दिलजीत ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और उनकी हालिया रिलीज ‘अमर सिंह चमकीला’ को आलोचकों और प्रशंसकों से समान रूप से प्यार मिल रहा है. इससे पहले करीना, कृति और तब्बू के साथ ‘क्रू’ में उनके काम की सराहना हो रही थी. इसके बाद, उनके पास ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ है, जो पाइपलाइन में मोस्ट अवेटेड पंजाबी फिल्मों में से एक है.
.
Tags: Bollywood actors, Bollywood celebrities, Bollywood news, Diljit Dosanjh
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 10:56 IST