अयान मुखर्जी के लिए लिखे बर्थडे पोस्ट में झलकी करण जौहर की चिंता, बोले- ‘नहीं बता सकता ब्रह्मास्त्र का भविष्य’

Ayan Mukerji’s Birthday: अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के जन्मदिन पर, करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म निर्माता को उनके साथ एक लंबे नोट के साथ एक तस्वीर साझा करके शुभकामनाएं दी हैं. फिल्म निर्माता ने अपने पोस्ट में अयान मुखर्जी की जमकर तारीफ की और ब्रह्मास्त्र को लेकर अपना समर्थन भी दिखाया. इस पोस्ट में उन्होंने यह भी कहा कि कि वह नहीं जानते कि भविष्य क्या है. करण जौहर का यह बयान तब आया है, जब सोशल मीडिया यूजर्स के बीच ब्रह्मास्त्र के बहिष्कार की मांग उठ रही है. पिछले कुछ समय में ऐसी कई फिल्में आईं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के विपरीत प्रदर्शन किया. ऐसे में अब फिल्म मेकर ने ब्रह्मास्त्र के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है.
अयान मुखर्जी के बर्थडे पोस्ट में करण जौहर लिखते हैं- ‘प्यार कितनी मजबूत भावना और एहसास है. इसे डिवाइड किया जा सकता है, इसके बाद भी बहुतायत में महसूस किया जा सकता है. मैं आपसे प्यार करता हूं अयान और आपके बारे में उतना ही सुरक्षात्मक महसूस करता हूं जितना मैं अपने जुड़वा बच्चों के लिए करता हूं.’
पोस्ट में आगे करण जौहर ने अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर की है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. करण आगे लिखते हैं- ‘मुझे पता है कि आपने अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र में पूरा एक दशक लगा दिया. इस समय नहीं बता सकता कि फिल्म का भविष्य क्या होगा, लेकिन आपकी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत पहले से ही एक जीत चुकी है.’

करण जौहर का अयान मुखर्जी के लिए लिखा पोस्ट. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @karanjohar)
करण जौहर ने पोस्ट में आगे लिखा- ‘तुम बस उड़ो! बस ऊंची उड़ान! बस लक्ष्य ऊंचा रखो! सपने एक वास्तविकता हैं, अगर आप वास्तव में उन पर विश्वास करते हैं और मुझे पता है कि आप करते हैं! आपका सपना आपका प्यार का श्रम है जिसे दुनिया जल्द ही देखेगी! लव यू माय चाइल्ड! और जन्मदिन मुबारक हो.”
करण जौहर के इस पोस्ट से जाहिर होता है कि वह ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर शुरू हुई बॉयकॉट की मांग को लेकर चिंतित हैं. क्योंकि, पहले भी कई फिल्मों पर सोशल मीडिया पर शुरू हुए इस ट्रेंड का असर देखा जा चुका है. इससे पहले आलिया भट्ट ने भी अयान मुखर्जी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जो ब्रह्मास्त्र के सेट से थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अयान मुखर्जी को बर्थडे विश किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ayan mukerji, Brahmastra movie, Karan johar
FIRST PUBLISHED : August 15, 2022, 23:19 IST