Rajasthan
अयोध्या के रामलला की तरह काले स्वरूप में यहां विराजमान हैं बजरंग बली…

वैसे तो देश भर में कई हनुमान मंदिर मौजूद हैं. हर मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा में लगभग एक जैसी ही होती है. फर्क बस इतना है की कहीं कद बड़ा होता है तो कही छोटा कहीं एकमुखी तो कहीं पंचमुखी स्वरूप में श्री हनुमान विराजमान हैं. हालांकि राजस्थान के भरतपुर में हनुमान जी की अनोखी और अद्भुद प्रतिमा स्थापित है. (रिपोर्ट-मनीष पुरी/भरतपुर)