Entertainment

अयोध्या राम मंदिर को फिल्ममेकर ने डोनेट किए 14 लाख, उमर अब्दुल्ला से भिड़े हंसल मेहता, पढ़ें आज की टॉप 5 खबरें

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘महारानी’ की शूटिंग पर उमर अब्दुल्ला नाराज हुए, तो हंसल मेहता ने उन्हें करारा जवाब दिया, दूसरी ओर फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स ने अपने वादे के अनुसार, अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को मोटी रकम डोनेट की. मनोरंजन जगत की दो मशहूर शख्सियतों ने अंतिम सांस ली. दिग्गज गायिका प्रभा अत्रे 92 साल की उम्र में चल बसीं और ‘एक था टाइगर’ के स्टंटमैन कॉनराड पामिसानो का भी निधन हो गया.

हंसल मेहता ने उमर अब्दुल्ला को दिया जवाब
जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में सीरीज ‘महारानी’ की शूटिंग पर उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए, तो सीरीज डायरेक्टर हंसल मेहता ने उन्हें जवाब दिया. राजनेता ने विधानसभा में शूटिंग को ड्रामा बताया, तो हंसल मेहता ने उन्हें ट्वीट करके पूछा कि ड्रामा बनाना कैसे लोकतंत्र या उसकी जननी का अपमान हो सकता है? देश के नागरिकों के पास गरिमा के साथ काम करने का अधिकार है.

Hansal Mehta, Omar Abdullah, Maharani, Huma Qureshi, Hansal Mehta slams Omar Abdullah, Maharani web series, Hansal Mehta reacted after Omar Abdullah, Hansal Mehta reacted after Omar Abdullah slams Maharani shoot inside JK assembly, Hansal Mehta tweet

हंसल मेहता ने किया री-ट्वीट.

आयरा खान के मैरिज रिसेप्शन में पहुंचे सितारे
आमिर खान की लाडली आयरा खान ने 10 जनवरी को अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी की थी. फिल्म स्टार ने आज 13 जनवरी को मुंबई में मैरिज रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें जया प्रदा, जोया अख्तर, इमरान खान, सचिन तेंदुलकर, अनिल कपूर सहित कई बड़ी शख्सियतों ने शिरकत की.

ira khan

तस्वीर में आमिर खान का पूरा परिवार एक साथ नजर आ रहा है.

मनोरंजन से आई दुखद खबर
आज संगीत जगत से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर आई, जिसने संगीत प्रेमियों को दुखी कर दिया. दिग्गज गायिका प्रभा अत्रे का आज सुबह 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें तुरंत पुणे स्थित दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गायिका का अस्पताल पहुंचने से पहले ही निधन हो गया था. सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ के स्टंटमैन कॉनराड पामिसानो (Conrad Palmisano) का भी आज निधन हो गया. कबीर खान ने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर उनकी मौत पर दुख जताया.

Subha Atre Death

सिंगर शुभा अत्रे का निधन.

फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स ने अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को दान किए 14 लाख
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हनुमान’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म मेकर्स ने वादा किया था कि वे हर एक टिकट के 5 रुपये को अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को दान करेंगे. उन्होंने अपने वादे के अनुसार, ट्रस्ट को 14 लाख रुपये दान किए.

Tags: Bollywood news, Entertainment news.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj