‘दादा होते तो गर्व करते..’, राजकपूर की पोती करीना ने IIFA में जो किया, वो पूरे कपूर खानदान के बेटों पर भारी

Last Updated:March 10, 2025, 12:29 IST
IIFA 2025: जयपुर में आयोजित IIFA 2025 की रात कई यादगार पलों से भरी रही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा करीना कपूर का राज कपूर को समर्पित इमोशनल ट्रिब्यूट और शाहिद कपूर संग उनकी मुलाकात. क्या हुआ जब मंच पर करीन…और पढ़ें
करीना कपूर ने दी ट्रिब्यूट…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
करीना कपूर ने IIFA 2025 में राज कपूर को समर्पित परफॉर्मेंस दी.जयपुर में आयोजित IIFA 2025 में करीना और शाहिद की मुलाकात चर्चा में रही.IIFA 2025 ने भारतीय सिनेमा की समृद्ध परंपरा का जश्न मनाया.
नई दिल्ली : 2025 के IIFA अवॉर्ड्स का आयोजन इस बार ऐतिहासिक शहर जयपुर, राजस्थान में हुआ, जहां बॉलीवुड सितारों ने अपनी चमक से इस भव्य समारोह को यादगार बना दिया. ये आयोजन खास था क्योंकि इसने IIFA की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) को दिखाया गया, और इसमें इंडियन सिनेमा की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाया गया.
IIFA अवॉर्ड्स की शाम कई यादगार पलों से भरी रही, लेकिन जो सबसे खास था, वो था करीना कपूर का अपने दादा, महान अभिनेता-निर्देशक राज कपूर को समर्पित शानदार प्रदर्शन. करीना ने जब मंच संभाला, तो पूरा माहौल इमोश्ंस से भर गया. उन्होंने अपने दादा के सदाबहार गानों पर एक खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दी, जिसमें ‘मेरा जूता है जापानी’ और ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ गाने शामिल थे.
उनका ये परफॉर्मेंस न केवल एक ट्रिब्यूट था, बल्कि राज कपूर की सिनेमाई विरासत को फिर से जीवंत करने का एक खूबसूरत प्रयास भी था. जैसे ही करीना ने इन क्लासिक गानों पर परफॉर्म किया, दर्शक बॉलीवुड के युग में खो गए.
फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स
IIFA के इंस्टाग्राम अकाउंट ने करीना कपूर के इस शानदार प्रदर्शन की एक झलक शेयर करते हुए लिखा-‘हम अपने रजत जयंती समारोह के लिए राज कपूर को दी गई इस खूबसूरत श्रद्धांजलि से वाकई खुश हैं! IIFA2025 RajasthanTourism IIFAJaipur NEXA CreateInspire SobhaxIIFA.’
जैसे ही ये पोस्ट लाइव हुई, फैंस और सेलेब्रिटी कमेंट सेक्शन में करीना की तारीफ करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘राज कपूर की सबसे अच्छी वारिस उन्हें श्रद्धांजलि दे रही हैं.’ दूसरे ने कहा, ‘उन्होंने हर किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया @kareenakapoorkhan हम आपसे प्यार करते हैं.’ एक ने लिखा, ‘आज दादा होते तो आपपर गर्व करते.’