अवैध संबंधों की खौफनाक दास्तां: पत्नी ने पति को और भाभी ने देवर को मरवाया, एक के बाद एक 8 मर्डर

विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में इन दिनों अवैध संबंधों (illicit relations) के चलते ताबड़तोड़ हत्याओं का दौर चल रहा है. बीते तीन दो सप्ताह में ही हत्या की संगीन आठ वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस ने इन ब्लाइंड मर्डर (Blind murders) के खुलासे किए तो सामने आया कि ये कत्ल किसी गैंग या गुटबाजी के चलते नहीं हो रहे हैं, बल्कि अपने ही अपनों का करवा रहे हैं. यूं कह सकते हैं कि राजधानी जयपुर में रिश्तों का कत्ल हो रहा है. आपसी मेलजोल और सामाजिक तानाबाना हत्या की इन वारदातों से तार तार हो रहा है. इनमें सगे संबंधी, पत्नी (Wife), भाभी (Bhabhi), पति (Husband), दोस्त (Friend) और पड़ोसी (Neighbour) ही इन हत्या की अलग अलग कहानियों में मास्टर माइंड (Master mind) के रूप में सामने आए हैं.
जयपुर में बीते 4 मार्च को घाटगेट कब्रिस्तान में अमृतपुरी कॉलोनी निवासी शाहरुख की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आदर्श नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल से 16 मार्च को वारदात का खुलासा किया. इसमें पुलिस ने यूपी के मेरठ में रहने वाली 22 साल की गुलजार को गिरफ्तार किया. उसने यूपी निवासी अपने प्रेमी मोहम्मद इमरान के साथ मिलकर अपने पति शाहरुख की हत्या की साजिश रची थी. प्रेमिका गुलजार के इशारे पर इमरान ने दो दोस्तों धीरज कुमार और नीतेश के साथ मिलकर घाटगेट कब्रिस्तान में शाहरुख को बुलाकर खूब शराब पिलाई. जब वह काफी नशे में हो गया. तब पत्थर से बेरहमी से सिर कुचलकर शाहरुख की हत्या कर दी गई.
सगे भाइयों ने रंजिश में भाई को मार डाला
उसके बाद अपनों की हत्या का यह सिलसिला यही नहीं थमा. एक के बाद एक हो रही हत्याओं से राजधानी जयपुर को लोग इसे क्राइम केपिटल भी बोलने लगे हैं. हालांकि पुलिस एक-एक कर इन वारदातों पर से पर्दा उठाकर गुनाहगारों को गिरफ्त में ले रही हैं लेकिन हत्यायें भी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी तरह से जयपुर के कालवाड़ इलाके में 14 मार्च को बालाराम जाट की कपड़े से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पड़ोस में रहने वाले सगे भाई फूलचंद और तेजपाल जाट गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि रुपयों की रंजिश में बातचीत के बहाने से बुलाकर बालाराम को मार डाला गया. आरोपी दोनों भाई अभी जेल में हैं.
चाचा पर शक करता था भतीजा, चाकुओं से गोद डाला
जयपुर के सुभाष चौक इलाके में 13 मार्च को रईस ने 70 साल के सगे चाचा मोहम्मद कमरुद्दीन की हत्या कर डाली. रईस ने अपने चाचा पर चाकू से करीब 20 से 25 वार किए. यह देखकर घर में मौजूद परिजनों का दिल भी दहल गया. पूछताछ में सामने आया कि रईस को शक था कि चाचा उसकी पत्नी से छेड़छाड़ करता है. बस इसी संदेह में उसने चाचा कमरुद्दीन की हत्या कर दी.
भाभी ने प्रेमी से कब्रिस्तान में मरवाया देवर को
शिप्रापथ इलाके में 11 मार्च को रंजन साहनी की गला काटकर हत्या कर दी गई. उसकी लाश रीको एरिया में कचरे के ढेर में मिली. इस वारदात की मास्टरमाइंड रंजन की सगी भाभी उषा ही निकली. भाभी उषा ने अपने प्रेमी मोहसिन के साथ मिलकर रंजन की हत्या करवाई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि रंजन की भाभी उषा का मोहसिन से नाजायज संबंध था. देवर रंजन को इसका पता चल गया था. तब बदनामी के डर से अवैध प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे देवर की भाभी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करवा दी.
शक में पीट-पीटकर दोस्त को मार डाला
19 मार्च को जयपुर के शिवदासपुरा इलाके में गोनेर रोड पर फैक्ट्री में लेबर सुपरवाइजर भैराराम देवासी की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में फैक्ट्री के कर्मचारी ही गुनाहगार निकले. वे भैराराम के परिचित थे. दरअसल, यूपी निवासी मास्टरमाइंड महेश कुमार ने अपनी पत्नी को भैराराम के साथ बैठकर बातें करते हुए देख लिया था. इसी से अवैध संबंधों के शक में महेश ने अपने दोस्त मुलायम और राजकुमार के साथ मिलकर भैराराम का कत्ल कर दिया. उसे फैक्ट्री के कमरे में पीट पीटकर मार डाला गया.
अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या कर शव गाड़ा
वैशाली नगर में होटल सुकुन में 13 मार्च की रात को दोस्तों के साथ पार्टी करने गए विशाल यादव की आपसी कहासुनी के बाद होटलकर्मियों ने फ्राइ पेन से ताबड़तोड़ वारकर सिर फोड़कर हत्या कर दी. प्रताप नगर में 12 मार्च को एक युवक की अवैध संबंधों में ही हत्या कर लाश को मिट्टी में गाड़ दिया गया. यही नहीं इसी महीने हिस्ट्रीशीटर इमरान खान को उसके जानकारों ने ही जयपुर जिले के फुलेरा में दिनदहाड़े घर में घुसकर गोलियां से भूनकर हत्या कर दी. महज 20 दिनों में एक के बाद एक हुई हत्या की वीभत्स वारदातों ने रिश्तों को कलंकित कर दिया है. अपने ही अपनों के कातिल हो रहे हैं और वह भी अवैध संबंधों और संदेह में या फिर किसी रंजिश में.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime story, Jaipur news, Murder case, Rajasthan latest news, Rajasthan news