अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा, 14 पिस्टल और 43 जिंदा कारतूस बरामद, 2 बदमाश गिरफ्तार
जोधपुर. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम सीएसटी और रातानाडा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध हथियार (illegal weapons) का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने हथियारों के साथ दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. उनके साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 14 अवैध पिस्टल, मैगजीन और 43 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सीएसटी की ओर से की गई इस कार्रवाई को अवैध हथियारों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया जा रहा है.
सीएसटी अधिकारी भारत रावत के अनुसार अवैध हथियारों के खिलाफ मुख्यालय से मिले आदेश के बाद कार्रवाई की गई है. सूचना के आधार पर सीएसटी टीम को पता चला कि तीन युवक अलग-अलग जगहों पर हथियार लेकर खड़े हैं. इस पर टीमों ने रातानाडा सब्जी मंडी में तीन नंबर हॉस्टल, भाटी चौराहा और बिश्नोई धर्मशाला के पास खड़े इन लोगों को हथियारों के साथ धरदबोचा है.
बाल अपचारी के पास मिली तीन पिस्टल और 13 कारतूस
पुलिस ने नरेंद्र सिंह के कब्जे से 10 अवैध पिस्टल, मैगजीन और 30 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बाल अपचारी से 3 अवैध पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. तीसरे बदमाश विक्रम सिंह से एक अवैध पिस्टल और मैगजीन बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में शहर में अवैध हथियारों की सप्लाई का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
शहर में लगातार बढ़ रहे हैं अवैध हथियारों के दम पर अपराध
जोधपुर शहर में अवैध हथियारों के दम पर लगातार लूट और हत्या जैसे अपराधों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. कई बदमाश पुलिस पर भी फायरिंग करने से गुरेज नहीं करते हैं. हाल ही में 2 दिन पूर्व भोजासर थाना अधिकारी दीप सिंह पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी. ऐसे में अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. इसी कार्रवाई के दौरान ही पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. वहीं शहर में माफिया भी आये दिन एक दूसरे पर फायरिंग की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. इससे शहर में आये दिन दहशत का माहौल होना आम बात हो चुकी है. इससे पुलिस और आमजन दोनों बेजा परेशान हैं.
आपके शहर से (जोधपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jodhpur News, Rajasthan latest news, Rajasthan news