अवैध हथियार रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

जयपुर।पुलिस कमिश्रनेट की सीएसटी टीम ने टोंक बरौनी में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एकनाली बंदूक बरामद की है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि वह एकनाली बंदूक कहां से लेकर आया था।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि अवैध हथियारों, सक्रिय गैंग के सदस्यों और हार्डकोर बदमाशों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत डीसीपी (अपराध) दिगंत आनंद, एडिशनल डीसीपी संदीप सारस्वत और पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। टीम ने बरौली जिला टोंक में कार्रवाई करते हुए आरोपी बरोनी टोंक निवासी गोविन्द सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास एकनाली बंदूक बरामद कर ली। आरोपी के पास इसका लाइसेंस नहीं है। पुलिस इसके साथ ही उसका कोई अपराधिक रिकार्ड तो नहीं है, इसके बारे में जांच कर रही है।