Rajasthan

अशोक गहलोत सरकार राजस्थान के मंदिरों में करायेगी रामायण और सुंदरकांड के पाठ, जानिये वजह

दिनेश शर्मा.

जयपुर. करौली में बिगड़े सांप्रदायिक सोहार्द्र (Communal harmony) और कई जिलों में लगाई गई धारा-144 के बीच अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) ने प्रदेशभर में रामायण और सुंदरकांड का पाठ कराने का निर्णय लिया है. सरकार 10 अप्रेल को रामनवमी पर रामायण पाठ और हनुमान जयंती पर सुंदरकांड का पाठ कराएगी. राजस्थान सरकार ने इसके लिये सभी जिलों के देवस्थान विभाग से दो-दो मंदिरों की सूची मांगी है जहां ये आयोजन कराये जायेंगे. इसकी प्रक्रिया चल रही है.

ये आयोजन राज्य सरकार के देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले प्रत्यक्ष प्रभार वाले मंदिरों में कराये जायेंगे. देवस्थान विभाग की ओर से इसके लिये आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश भी दे दिये गये हैं. उसके बाद अब मंदिरों की सूचियां तैयार की जा रही है. बताया जा रहा है कि राजधानी जयपुर में प्रत्यक्ष प्रभार का एक ही राम मंदिर है. यहां रामगढ़ मोड़ स्थित श्रीरघुनाथ जी राधानिवास मंदिर में रामायण पाठ कराया जायेगा.

हालात को काबू रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इन दिनों जगह-जगह उत्पात हो रहा है और ऐसी घटनाओं पर सियासत भी खूब हो रही है. सियासतदान इन पर राजनीतिक रोटियां सेंकने की जुगत में ज्यादा नजर आ रहे हैं. रोज एक-दूसरे पर बयानबाजियां हो रही हैं. उधर इन दंगों और उत्पात की घटनाओं से राज्य सरकार की चिंता बढ़ी हुई है. हालात को काबू रखने के लिए सरकार को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है और काफी सरकारी मशीनरी भी झोंकनी पड़ रही है.

विपक्ष कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है
राज्य सरकार की चिंता केवल ये घटनाएं ही नहीं बढ़ा रही बल्कि उसके बाद सियासी दलों द्वारा इन घटनाओं पर दिखाया जाने वाला रुख भी सरकार के लिए परेशानी का सबब बना है. एक ओर जहां विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरा जा रहा है तो सरकार पर बार-बार तुष्टिकरण की नीति अपनाने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं. इन आरोपों पर सरकार को बार-बार अपना रुख साफ करना पड़ रहा है. सरकार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई कर संदेश देने की कोशिश कर रही है लेकिन नेताओं-जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई नहीं होने से सवाल अब भी उठ रहे हैं.

सरकार फूंक-फूंककर कदम उठा रही है
सरकार इस बात को लेकर भी चिंतित है कि कहीं दूसरे इलाकों में भी इस तरह की घटनाएं ना होने लगे. सरकार मामला शांत रखने के लिए फूंक-फूंककर कदम उठा रही है. उधर करौली मामले पर सियासी दल अब घटनास्थल का दौरा कर अपने पक्ष में माहौल तैयार करने की कवायद में जुटे हैं. बीजेपी की टीम करौली में घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंची तो कांग्रेस ने भी अपनी तीन सदस्यीय टीम बनाकर जांच के लिए करौली भेजी. कांग्रेस द्वारा गठित कमेटी ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप भी दी है.

आपके शहर से (जयपुर)

  • देवा गुर्जर के साथ रहती थीं दोनों पत्नियां, मिलकर रखती थीं करवाचौथ, जानिए कैसी थी तीनों की बॉन्डिंग

    देवा गुर्जर के साथ रहती थीं दोनों पत्नियां, मिलकर रखती थीं करवाचौथ, जानिए कैसी थी तीनों की बॉन्डिंग

  • राजस्थान: अजमेर में भी लगाई धारा-144, बीजेपी ने जताया ऐतराज, फिर सियासी उबाल के आसार

    राजस्थान: अजमेर में भी लगाई धारा-144, बीजेपी ने जताया ऐतराज, फिर सियासी उबाल के आसार

  • देवा गुर्जर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घने जंगल में छिपा था, ड्रोन से चल रहा सर्च अभियान

    देवा गुर्जर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घने जंगल में छिपा था, ड्रोन से चल रहा सर्च अभियान

  • टीना डाबी की Love Story का बड़ा सीक्रेट, खुद बताया क्यों चुना 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर

    टीना डाबी की Love Story का बड़ा सीक्रेट, खुद बताया क्यों चुना 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे को अपना हमसफर

  • IAS टीना डाबी ने किया मंगेतर IAS प्रदीप गवांडे की जाति का जिक्र, बताया किसने किया था पहले प्रपोज

    IAS टीना डाबी ने किया मंगेतर IAS प्रदीप गवांडे की जाति का जिक्र, बताया किसने किया था पहले प्रपोज

  • देवा गुर्जर हत्याकांड: 4 आरोपी और गिरफ्तार, अब तक 9 पकड़े, SIT आज रिक्रियेट करेगी क्राइम सीन

    देवा गुर्जर हत्याकांड: 4 आरोपी और गिरफ्तार, अब तक 9 पकड़े, SIT आज रिक्रियेट करेगी क्राइम सीन

  • बायो फ्यूल प्राधिकरण के CEO सुरेंद्र सिंह राठौड़ को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, 3.5 करोड़ कैश मिले

    बायो फ्यूल प्राधिकरण के CEO सुरेंद्र सिंह राठौड़ को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा, 3.5 करोड़ कैश मिले

  • पाली शहर की प्यास बुझाने के लिये 15 अप्रेल से जोधपुर से फिर चलेगी वाटर ट्रेन, रेलवे ने दी हरी झंडी

    पाली शहर की प्यास बुझाने के लिये 15 अप्रेल से जोधपुर से फिर चलेगी वाटर ट्रेन, रेलवे ने दी हरी झंडी

  • पिता के सपने को पूरा करने का जज्बा, 2 बेटे निकले 250 ग्रामीणों को तीर्थयात्रा कराने हरिद्वार

    पिता के सपने को पूरा करने का जज्बा, 2 बेटे निकले 250 ग्रामीणों को तीर्थयात्रा कराने हरिद्वार

  • रेलवे ने 51 दलालों पर कसा शिकंजा, 973 रेल टिकट किये बरामद, जानिये कैसे करते हैं धांधली?

    रेलवे ने 51 दलालों पर कसा शिकंजा, 973 रेल टिकट किये बरामद, जानिये कैसे करते हैं धांधली?

Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj