असलम ने भवनेश को जड़ा थप्पड़, उन्मादी हुई भीड़, आरोपी संग आए नाबालिग को निर्वस्त्र कर मंडी में घुमाया
जोधपुर. शहर की सब्जी मंडी से शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. लोगों ने पहले तो एक नाबालिग के कपड़े उतरवाए और उसके बाद उसे निर्वस्त्र अवस्था में फल मंडी में घुमाया गया. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो की धाराओं में कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
बताया जा रहा है कि फल मंडी में मामूली विवाद के दौरान एक टेंपो ड्राइवर ने एक पिकअप ड्राइवर को थप्पड़ मार दी और मौके से भाग गया. इसके बाद टेम्पो ड्राइवर के साथ आए नाबालिग को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली. इसके बाद भीड़ ने नाबालिग के कपड़े उतरवाकर निर्वस्त्र अवस्था में पूरी सब्जी मंडी में घूमाया. इस पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
राजस्थान: जोधपुर में विदेशी महिला सैलानी से छेड़छाड़, युवक ने की शर्मनाक हरकत, साख को लगा बट्टा
आपके शहर से (जयपुर)
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाया केस
यह मामला कमिश्नरेट के महामंदिर थाना क्षेत्र के भदवासिया सब्जी मंडी क्षेत्र का है. घटना बुधवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. इस घटना के बाद दोनों पक्ष बुधवार को ही थाने पहुंच गए और आपस मे क्रॉस केस करवाया, लेकिन गुरुवार को इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर गम्भीर हुई है और कार्रवाई करने की तैयारी में है.
मामूली विवाद पर तालीबानी विवाद
महामंदिर थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि बुधवार सुबह 23 वर्षीय भवनेश सब्जी और फल से भरी अपनी पिकअप गाड़ी लेकर मंडी स्थित दुकान पर पहुंचा. इस दौरान उसकी दुकान के बाहर पहले से नागौरी गेट निवासी 23 वर्षीय असलम की लोडिंग टैक्सी वहां खड़ी थी. टैक्सी को साइड में करने की बात को लेकर दोनों के बीच मामूली बहस हुई और असलम ने भवनेश को थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने के बाद असलम मौके से फरार हो गया. इसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और असलम के साथ टैक्सी में आए एक नाबालिग को पकड़ कर उसकी पिटाई कर डाली. इस पिटाई के दौरान नाबालिग के कपड़े फट गए और भीड़ ने उसे नग्न हालत में मंडी में घुमाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news, Viral videos
FIRST PUBLISHED : April 21, 2023, 12:21 IST