आईआईटी भुवनेश्वर से छात्रों का प्रतिनिधि दल 11 मई को पहुंचेगा एमएनआईटी जयपुर
जयपुर। एक भारत श्रेष्ठ भारत युवा संगम कार्यक्रम के दूसरे चरण में ओडिशा के उच्च शिक्षा संस्थानों के 45 छात्रों का एक प्रतिनिधि समूह 11 मई को एमएनआईटी जयपुर पहुंचेगा। युवा संगम द्वितीय चरण के तहत ओडिशा का नोडल संस्थान आईआईटी भुवनेश्वर है, वहीं राजस्थान का नोडल संस्थान एमएनआईटी जयपुर है। इस राजस्थान यात्रा के दौरान आईआईटी भुवनेश्वर और एमएनआईटी जयपुर के शिक्षक एवं कर्मचारी छात्रो के साथ ही रहेंगे। इस यात्रा के माध्यम से, दो राज्यों की समृद्ध संस्कृति एवं परंपरा के आदान-प्रदान पर जोर दिया जाएगा। पर्यटन, परंपरा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और सामरस्य को बढ़ावा देना भी इस कार्यक्रम का अहम हिस्सा है। ओडिशा का प्रतिनिधि समूह 18 मई को जयपुर से ओडिशा के लिए निकलेगा। यात्रा के दौरान छात्रों को राजस्थान के राज्यपाल के साथ संवाद करने का मौका मिलेगा। यात्रा के दौरान जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जैसे की जंतर मंतर, हवा महल, सिटी पैलेस, जल महल, आमेर किला आदि की संस्कृति के बारे में जानेंगे।