आजादी के रंग में रंगा है भीलवाड़ा का बाजार, दिल्ली और मुंबई से लाए गए स्पेशल आइटम्स, जानें कीमत
रवि पायक/ भीलवाड़ा. देश की आजादी का सबसे बड़ा दिन स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और इसको देखते हुए भीलवाड़ा शहर के बाजार देशभक्ति के रंग में रंगने लगे हैं. बाजार में देश भक्ति से जुड़े कई प्रकार के आइटम मिल रहे हैं. भीलवाड़ा में पहली बार मुंबई और दिल्ली से देशभक्ति के कई प्रकार के आइटम आ रहे हैं, जिन्हें देखकर हर कोई उनकी ओर आकर्षित हो रहा है. वहीं अगर इनकी कीमत की बात की जाए तो भीलवाड़ा शहर में 1 रुपये से लेकर 600 रुपये तक का सामान मिल रहा हैं.
व्यापारी अंकुश जैन ने कहा कि देश की आजादी के दिन और गणतंत्र दिवस के दिन हम यह शॉप लगाते हैं. इस बार 15 अगस्त को लेकर भीलवाड़ा शहर के बाजार सजने लगे हैं. इस बार भीलवाड़ा में हम दिल्ली और मुंबई से देशभक्ति के कई प्रकार के सामान लेकर भीलवाड़ा आए हैं.
कई तरह के सामान है अवेलेबल
इनमें टोपी, तिरंगा, फ्लैग, फौजी ड्रेस, दुपट्टे और घड़ी, बिल्ले, फरिया सहित कई प्रकार के सजाने के समान शामिल हैं. वहीं तिरंगा अभियान को लेकर इस बार बड़ी संख्या में तिरंगे झंडे मंगवाए गए हैं, जो हर साइज के हमारे पास उपलब्ध हैं. हमारे पास 1 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का फ्लैग हैं. इसके साथ ही 5 रुपये से 600 रुपये तक का अन्य सामान यहां ग्राहकों को मिल रहा है.
.
Tags: Bhilwara news, Independence day, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 13, 2023, 16:12 IST