Rajasthan
गणगौर महोत्सव में धूम मचाते दिखे लोग, 150 साल से जारी है परंपरा! #local18 – News18 हिंदी

- April 12, 2024, 20:00 IST
- News18 Rajasthan
उदयपुर शहर के सिटी पैलेस के बंसी घाट से शाही सवारी निकाली गई. इस शाही सवारी में राजपूती अंदाज में महिलाएं और पुरुष से सज धज कर बैठे हुए थे वही गणगौर की परंपराओं को निर्वाह करते हुए पिछोला झील में गणगौर को सेर कराई गई. पिछले करीब डेट 150 वर्षों में यह खास परंपरा उदयपुर शहर में चली आ रही है.