Rajasthan

आर्मी चीफ एमएम नरवणे का जैसलमेर दौरा, Army Chief MM Naravane reached Pokaran firing range-saw strength of Indian Army– News18 Hindi

श्रीकांत व्यास

जैसलमेर. भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Army Chief MM Naravane) आज एक दिन के दौरे पर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan border) पर स्थित जैसलमेर जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. सेना प्रमुख नरवणे यहां पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना (Indian Army) का दमखम देखने आये हैं. उन्होंने यहां भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा हालात और भारतीय सेना की तैयारियों जायजा लिया. नरवणे ने यहां सेना की आर्टिलरी कोर का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने M-777 अल्ट्रा लाइट होवित्जर, बोफोर्स और धनुष तोपों का दमखम देखा. सेना प्रमुख नरवणे का यह दौरा सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सेना प्रमुख जनरल नरवणे सुबह 11 बजे जैसलेमर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से वे सेना के हेलीकॉप्टर से पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज पहुंचे. वहां उन्होंने आर्टिलरी कोर का निरीक्षण करने के अलावा भारतीय सेना की विभिन्न तोपों का पराक्रम देखा. सेना की प्रमुख दस्तों की तैयारियों को जायजा लिया. यहां से अब सेना प्रमुख हेलीकॉप्टर से आर्मी कैंट जायेंगे. आर्मी केंट जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर दूर है. आर्मी चीफ के इस दौरे को देखते हुये सेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं.

पश्चिचमी राजस्थान का पूरा इलाका पाकिस्तान से सटा हुआ है

उल्लेखनीय है कि पश्चिचमी राजस्थान का पूरा इलाका पाकिस्तान से सटा हुआ है. भारत-पाकिस्तान के इस बॉर्डर पर जैसलमेर समेत बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिला स्थित है. वहीं इस इलाके में जोधपुर सेना का बड़ा स्टेशन है. यह पूरा इलाका सामरिक दृष्टि से बेहद संवदेनशील है. बॉर्डर इलाके में पड़ोसी देश पाकिस्तान आये दिन ओछी हरकतें करता रहता है. यहां सीमा पार से कई बार संदिग्ध गुब्बारे और पक्षी आते रहते हैं. पाक की इन हरकतों के कारण यहां सेना बेहद अलर्ट रहती है. वहीं इस इलाके में बॉर्डर पार से मादक पदार्थों की तस्करी के भी प्रयास किये जाते हैं. इस बॉर्डर इलाके में भारतीय सिक्योरिटी फोर्स की भी बड़ी संख्या में तैनातगी है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj