Business
कबाड़ का कमाल! वेस्ट मैटेरियल से सजाएं घर, इस महिला ने शुरू किया ऐसा बिजनेस…

राजस्थान के बीकानेर में अब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. ऐसे में वे अब वेस्ट चीजों से भी अनोखे आइटम बना रही हैं, जिससे अच्छी खासी कमाई कर रही हैं. हम बात कर रहे हैं बीकानेर की दिव्या सैन की, जो घरों में पड़ी वेस्ट चीजों का इस तरह उपयोग कर रही हैं कि अब इनसे डेकोरेशन के सामान तैयार हो रहे हैं. लोग इन अनोखे आइटम को अपने घर में सजा सकते हैं. दिव्या अपने हाथों से यह डेकोरेशन के आइटम तैयार कर रही हैं. अब इन अनोखे आइटम की बाजार में डिमांड भी बढ़ने लगी है. (रिपोर्टः निखिल/ बीकानेर)