आसनसोल सीट को लेकर BJP का मंथन जारी, जेपी नड्डा से मिल रहे पवन सिंह 2024 loksabha election bhojpuri actor pawan singh meets jp nadda asansol seat arrah seat – News18 हिंदी

पटना. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी का मंथन जारी है. सोमवार को पवन सिंह ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. दरअसल शनिवार को जहां बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के इस सीट से भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था तो वहीं रविवार को पवन सिंह ने बीजेपी के इस प्रस्ताव को निजी कारणों का हवाला देते हुए लौटा दिया था और इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था.
पवन सिंह ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा था कि वह निजी कारणों से इस सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. ऐसे में बीजेपी की मुश्किलें बढ़ गई थीं. दरअसल पवन सिंह को भाजपा ने इस सीट से इसलिए अपना उम्मीदवार बनाया था क्योंकि आसनसोल में बिहारी और भोजपुरी भाषी लोगों की संख्या ज्यादा है लेकिन पवन सिंह का इनकार करने के बाद अब इस सीट पर एक बार फिर से बीजेपी को मंथन करना पड़ रहा है.
सोमवार को पवन सिंह जेपी नड्डा से मिलने पंहुंचे. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा के साथ पवन सिंह की हो रही इस मुलाकात में भाजपा के पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडे भी मौजूद रहे. पवन सिंह ने जेपी नड्डा के साथ हुई इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा कि हमने अपनी बात जेपी नड्डा जी के सामने रख दी है. क्या आप कहीं और से चुनाव लड़ेंगे ? इस सवाल पर पवन सिंह ने कहा कि आगे जो होगा अच्छा होगा. कुछ भी होगा आप लोगों से शेयर करेंगे. अभी थोड़ा होल्ड रखिए.
पवन से जब ये पूछा गया कि क्या बंगाल को लेकर आपने जो गाने गाए हैं, उसके चलते टिकट कटा, इस पर पवन सिंह ने कहा कि सब समय-समय की बात है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पिछले 1 घंटे से भी अधिक वक्त से पवन सिंह की इन दोनों नेताओं से मुलाकात हुई है. बीजेपी नेताओं के इस मंथन के बाद देखना होगा कि आसनसोल सीट को लेकर शीर्ष नेतृत्व क्या फैसला लेता है. सूत्र ये भी बताते हैं कि पवन आरा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं जहां से फिलहाल आरके सिंह बीजेपी के सांसद हैं.
.
Tags: Bihar News, Pawan singh
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 13:22 IST