Entertainment
इंटीमेट सीन से किया इनकार तो हुईं फिल्म से आउट! एकता कपूर की फिल्म में इस एक्ट्रेस से किया रिप्लेस | Actress Nimrit kaur ahluwaliya replaced by urfi javed in ekta kapoor

इस एक्ट्रेस से किया रिप्लेस
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 16 और छोटी सरदारनी फेम निमृत कौर अहलूवालिया ने एलएसडी 2 से किनारा कर लिया है। एक्ट्रेस कुछ बेकार सीन को लेकर सहज नहीं थीं। यह अनुमान लगाया जाता है कि जैसे ही एक्ट्रेस को उनके किरदार और अंतरंग सीन के बारे में जानकारी दी गई। इस वजह से एक्ट्रेस ने फिल्म से किनारा कर लिया। कहा जा रहा है कि निमृत के इस रोल के लिए उर्फी जावेद (Urfi Javed) को चुना गया है। अब कंट्रोवर्शियल फैशनिस्टा एकता कपूर (Ekta Kapoor) की फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी।