टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही पूरे स्टेडियम में गूंजने लगा ये गाना, गर्व से भर उठे इंडियंस

Last Updated:March 09, 2025, 23:42 IST
Champions Trophy 2025 Winner: रोहित शर्मा के 76 और श्रेयस अय्यर के 48 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती. जीत के बाद स्टेडियम में एक मशहूर गाना बजा, तो वहां मौजूद तमाम भारत…और पढ़ें
टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. (फोटो साभार: Instagram@indiancricketteam)
हाइलाइट्स
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती.जीत के बाद स्टेडियम में बॉलीवुड गाना बजा.खिलाड़ियों ने जीत के बाद गंगनम स्टाइल में डांस किया.
नई दिल्ली: रोहित शर्मा के 76 और श्रेयस अय्यर के 48 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 49 ओवर में 252 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और रिकॉर्ड तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. जीत के बाद दुबई के स्टेडियम में एक मशहूर गाना गूंज उठा, जिसने भारतीयों के सेलिब्रेशन को और भी खास बना दिया.
टीम इंडिया की जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ फैंस ने जश्न मनाया. देशभर में खुशी का माहौल है. लोग जगह-जगह पटाखे फोड़कर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं, लेकिन स्टेडियम में तब भारतीयों का दिल देशभक्ति से भर गया, जब ‘वंदे मातरम’ गाना बजने लगा. टीम इंडिया जब भी कोई बड़ी जीत दर्ज करती है, स्टेडियम में यह गाना जरूर बजता है. ‘वंदे मातरम’ गाने के कई वर्जन है. इसे लता मंगेशकर, एआर रहमान और कैलाश खेर सहित कई गायकों ने अपनी मनमोहक आवाज में गाया है.
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया गंगनम डांस चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने मैदान में गंगनम स्टाइल में डांस करना शुरू कर दिया था. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीत लिया. मैन ऑफ दा मैच का अवॉर्ड रोहित शर्मा को उनकी 76 रन की शानदार पारी के लिए दिया गया. रोहित ने क्रीज पर रहते हुए 83 गेंदों का सामना किया और 7 चौके और 3 छक्के लगाए. कैप्शन ने शुभमन गिल (31 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 18.4 ओवर में 105 रन स्कोर बोर्ड में जोड़े थे.
First Published :
March 09, 2025, 22:36 IST
homeentertainment
टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही पूरे स्टेडियम में गूंजने लगा ये गाना