‘इंडियन 2’ का नया पोस्टर आया सामने, तमिल नववर्ष पर कमल हासन का तोहफा, इस दिन होगी रिलीज | Indian 2 New Poster Kamal Haasan Tamil New Year Treat For Fans
‘इंडियन 2’ का नया पोस्टर
रविवार को तमिल नववर्ष पुथंडु के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया। इसमें कमल हासन (Kamal Haasan) को दोहरी भूमिकाओं में दिखाया गया है। फ्रेम में कमल हासन को आजाद हिंद फौज की वर्दी पहने देखा जा सकता है, क्योंकि यह किरदार काफी हद तक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक सुभाष चंद्र बोस से मिलता-जुलता है।
कौन थे यूट्यूबर गर्वित-नंदिनी जिन्होंने हरियाणा में की आत्महत्या, आमिर खान से क्या है नाता?
Our beloved Senapathy🤞is all set to resurrect with zero tolerance in INDIAN-2. 🇮🇳 Gear up for the epic sequel in cinemas from June 2024. 🤩 Consider it a red alert wherever injustice prevails.🚨#Indian2 🇮🇳
🌟 #Ulaganayagan @ikamalhaasan
🎬 @shankarshanmugh
🎶 @anirudhofficial… pic.twitter.com/zno0MXt5nQ— Girish Johar (@girishjohar) April 14, 2024
‘इंडियन 2’ की स्टारकास्ट
पोस्टर में कई भारतीय झंडे भी लहराए गए हैं। ‘इंडियन 2’ (Indian 2) में एस. जे. सूर्या, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, नेदुमुदी वेणु, विवेक, कालिदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, ब्रह्मानंदम, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश मनोबाला, और अश्विनी थंगराज भी हैं। इसे जून 2024 में रिलीज किया जाएगा।
Bhimaa OTT Release: ‘भीमा’ आ रही है Disney+ Hotstar पर, इस दिन से घर बैठे देख पाएंगे गोपीचंद की फिल्म
‘इंडियन 2’ के डायरेक्टर
शंकर द्वारा निर्देशित, ‘इंडियन 2’ विजिलेंट एक्शन फिल्मों के क्षेत्र में उनकी वापसी का प्रतीक है। इस शैली में पिछली बार उन्होंने ‘अन्नियन’ में काम किया था। इसे शंकर की फिल्मोग्राफी में सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जाता है, इसने अपने हिंदी डब संस्करण ‘अपरिचित’ से उत्तर भारत में भी एक प्रशंसक आधार तैयार किया है।