Entertainment
इन 2 एक्ट्रेस की बहनों को तो छोड़िए, जीजा भी करते हैं बॉलीवुड पर राज, लेकिन नहीं संवार पाईं अपना करियर
03
पहली फिल्म के बाद उन्होंने पॉपकॉर्न खाओ! मस्त हो जाओ, नील ‘एन’ निक्की, सरकार, टैंगो चार्ली, उन्नाले उन्नाले (तमिल डेब्यू), वन टू थ्री, कांत्री (तेलगु डेब्यू), सरकार राज, अन्ना और कोड नेम अब्दुल जैसी फिल्मों में काम किया. इनमें से कुछ फिल्में तो जरूर बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाईं, लेकिन इससे तनीषा के करियर को ज्यादा फायदा मिल नहीं पाया और आखिरकार उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना ली.