इस्तांबुल की 16 मंज़िला बिल्डिंग के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 29 लोगों की मौत | Istanbul Nightclub Fire: 29 people killed

29 लोगों की मौत
इस्तांबुल में मंगलवार को 6 मंज़िला बिल्डिंग के नाइटक्लब में लगी भीषण आग की वजह से 29 लोगों की मौत हो गई है। एक अन्य शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ कि इन लोगों की मौत आग की वजह से हुई या उसके धुएं से। हालांकि इस बात की पुष्टि हो गई है कि नाइटक्लब के रेनोवेशन के काम में लगे हुए सभी वर्कर्स की मौत हो गई है।
Fire tears through Istanbul apartment block, killing 29.
Eight people were arrested over the blaze that began in a basement where builders had been renovating a nightclubhttps://t.co/pZCp1HWN8D pic.twitter.com/3ynCgL1l7a
— AFP News Agency (@AFP) April 3, 2024
आग पर पाया गया काबू
इस्तांबुल के नाइटक्लब में लगी आग पर कुछ देर बाद काबू पा लिया गया। हालांकि इसके लिए 3 फायरफाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मामले की जांच हुई शुरू
इस मामले की जांच शुरू हो गई है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग इस वजह से लगी। इस मामले में पुलिस ने नाइटक्लब के मालिक और मैनेजर समेत 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।