इस विधायक को घोड़ी चढ़ने का शौक, हेमंत सोरेन की रही हैं करीबी, कसा ईडी का शिकंजा तो…
हाइलाइट्स
बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद पर ईडी का शिकंजा कसा.
छापे में अंबा प्रसाद की बायोमिट्रिक संदूक भी साथ ले गई ईडी की टीम.
हेमंत सोरेन की रही हैं करीबी विधायक, सोनिया गांधी को कर रही हैं याद.
रांची. बड़कागांव से कांग्रेस पार्टी की विधायक अंबा प्रसाद के बड़कागांव स्थित आवास से प्रवर्तन निदेशालय ने एक इलेक्ट्रानिक बैग बरामद किया है, जो अंगूठे के थंब इंप्रेसन से ही खुलता है. यह बैग अभी ईडी के कब्जे में है. बैग खुलने के बाद ही इसके अंदर का राजफाश होगा. मिली जानकारी के अनुसार, ईडी सभी कागजात की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि इस मामले में ईडी जल्द ही विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व उनके अन्य सहयोगियों को एक-एक कर समन करेगी और पूछताछ के लिए उन्हें रांची स्थित ईडी के कार्यालय में बुलाएगी. हालांकि, अंबा प्रसाद खुद को बेकसूर बता रही हैं और भाजपा की साजिश करार दे रही है.
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने आज इसको लेकर ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का. इसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, बड़कागांव और हजारीबाग के जनसंघर्ष के लिए मेरे पिताजी और माताजी ने कई वर्षों तक यातनाएं झेली हैं. अब वही कुचक्र सरकारी एजेंसियों के माध्यम से मेरे खिलाफ चलाया जा रहा है. दो दिन से हमारे आवास पर छापेमारी के नाम पर हमें तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है.
अंबा प्रसाद ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए आगे लिखा, इनकी कोशिश है कि हम टूट जाएं और हारकर इनकी शर्तें मंजूर कर लें. मैं कांग्रेस पार्टी की एक युवा सिपाही हूं, पिछड़ा वर्ग से होने के नाते और एक महिला होने के नाते मैंने हमेशा आदरणीया सोनिया गांधी जी से प्रेरणा ली है, मैंने झुकना नहीं सीखा है. मेरी बाबा साहेब के संविधान में और भारत के कानून में अटूट आस्था है, न्याय होगा और आखिरकार जीत सत्य की ही होगी.
जब हौसला बना लिया
ऊंची उड़ान का,
फिर देखना फिजूल है
कद आसमान का।बड़कागांव और हजारीबाग के जनसंघर्ष के लिए मेरे पिताजी और माताजी ने कई वर्षों तक यातनाएं झेली हैं। अब वही कुचक्र सरकारी एजेंसियों के माध्यम से मेरे खिलाफ चलाया जा रहा है। दो दिन से हमारे आवास पर छापेमारी के नाम… pic.twitter.com/hV2jkXC9nX
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) March 14, 2024
दरअसल आरोप लगते रहे हैं कि अंबा प्रसाद हेमंत सोरेन की बेहद करीबी रही हैं. वह जब चाहे मिल लेती थीं और इसका फायदा वह अपने अनुसार, अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग करती थी. जिन्हें मिलवाना होता था सीएम से उन्हें मिलवा भी देती थीं. इसका लाभ भी उन्हें मिलता रहा. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियो की ट्रांसफर पोस्टिंग में अंबा की खूब मनमानी चलती थी. जिसे जहां चाहा अंबा उसकी वहां पोस्टिंग करवा देती थी. कल तक अंबा का यह खेल पर्दे के पीछे था मगर ईडी के छापे ने उनके इस चेहरे को बेनकाब कर दिया है.
आरोपों के अनुसार, ट्रांसफर पोस्टिंग का यह खेल सीओ शशि भूषण सिंह को आगे कर अंबा खेल रही थी. आरोप है कि इस खेल में अंबा ने न केवल करोड़ों कमाए बल्कि शशि भूषण सिंह ने भी करोड़ों की संपति अर्जित कर ली है. जानकारों के मुताबिक, अंबा की नजर शहर में कई बेस कीमती जमीनों पर थी. कई बार उनपर इन जमीनों पर कब्जे की कोशिश के भी आरोप लगे. हुरहुरु में एक जमीन पर कब्जे की कोशिश के दौरान खूब हंगामा हुआ था. मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. बाद में मामला ऊपर के आदेश के बाद ठंडे बस्ते में चला गया. बहरहाल, ईडी की आगे की क्या कारवाई होती इस पर सबकी नजर है.
.
Tags: Jharkhand Congress, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 15:06 IST