उदयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ी फ्लाइट्स सेवा, अब यात्रियों के पास होंगे उड़ान के एक से ज्यादा ऑप्शन

निशा राठौड़/उदयपुर. उदयपुर में आने वाले टूरिस्ट सीजन को देखते हुए विमान कंपनियों ने नए रूट का संचालन शुरू कर दिया है और उड़ानों की संख्या में इजाफा शुरू किया कर दिया है. हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस ने सूरत और राजकोट के लिए उदयपुर से सीधी उड़ाने शुरू की थी तो वहीं अब विस्तारा ने भी मुंबई रोड पर अतिरिक्त उड़ानों की शुरुआत कर दी है. इसके साथ ही उदयपुर एयरपोर्ट पर उड़ानों की संख्या बढ़ गई है. इससे टूरिस्ट और फेस्टिवल सीजन को फायदा मिलेगा वहीं यात्रियों के पास भी उड़ानों में एक से ज्यादा विकल्प होंगे.
महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर वर्तमान में 10 शहरों के लिए रोजाना 18 उड़ने भरी जा रही है. भारत के प्रमुख शहरों की बात की जाए तो मुंबई, दिल्ली, जयपुर, भोपाल,अहमदाबाद, सूरत, राजकोट के लिए यह उड़ने संचालित है. इसमें से मुंबई और दिल्ली के लिए पांच-पांच उड़ाने बाकी शहरों के बीच एक-एक उड़ाने चल रही है.
अब मुंबई के लिए होगी पांच उड़ने
एयर विस्तारा ने मुंबई के रूट के लिए उदयपुर से अतिरिक्त उड़ान शुरू की है .विस्तारा की उदयपुर से मुंबई और मुंबई से उदयपुर की उड़ान सप्ताह में सातों दिन और यह 28 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी. इससे पूर्व विस्तारा की एक उड़ान मुंबई के लिए थी. अब उदयपुर से मुंबई के लिए पांच उड़ाने होंगी इसमें दो विस्तारा ,दो इंडिगो और एक एयर इंडिया की होगी
यहां लगेगा विदेशी जमावड़ा
पर्यटन व्यवसाइयों की माने तो इस बार सितंबर से ही पर्यटकों का अच्छा रुझान उदयपुर में देखने को मिल रहा है. पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही इस वर्ष कई सारी डेफिनेशन वेडिंग्स भी उदयपुर में आयोजित होने वाली है. इसके चलते उदयपुर में सितंबर में दिसंबर के मध्य पर्यटकों का खास बूम देखने को मिलेगा. इसमें देश की पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा भी उदयपुर में लगेगा.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 23:25 IST