उदयपुर के इतिहास में पहली बार इंडियन वुल्फ ने दिया एक साथ 5 बच्चों को जन्म, पर्यटक देख सकेंगे

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर (Udaipur) की आबोहवा अब वन्य जीवों (Wild animals) को भी रास आ रही है. इसका ताजा उदाहरण है शहर में सज्जनगढ़ की तलहटी में स्थित बायोलॉजिकल पार्क (Sajjangarh Biological Park). यहां पर पहली बार भारतीय मादा भेड़िया (Indian wolf) ने 5 बच्चों को जन्म दिया है. ये सभी बच्चे पूर्णतया स्वस्थ हैं. अब उनकी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. उनके स्वास्थ्य का खास ध्यान रखा जा रहा है. नवजात बच्चों के बड़े होने के बाद उन्हें पर्यटकों को देखने के लिये डिस्प्ले एरिया में रिलीज किया जायेगा.
सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के प्रभारी एवं उप वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. अजीत ऊंचोई ने बताया कि बायो पार्क में चैन्नई के अरीगना अन्ना जुलोजिकल पार्क से 22 फरवरी, 2021 को भारतीय भेड़िये का एक जोड़ा लाया गया था. इनमें नर की आयु 2 वर्ष 6 माह और मादा की आयु 3 वर्ष 2 माह थी. उन्हें बायो पार्क के डिस्प्ले एरिया में रखा गया था. मेटिंग कराने के बाद उदयपुर के इतिहास में पहली बार इस मादा भारतीय भेड़िये ने 5 बच्चों को जन्म दिया है. सभी बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
सुरक्षा के लिये अतिरिक्त स्टाफ लगाया गया है
उन्होंने बताया कि इससे पहले गुलाबबाग चिड़ियाघर में भी कभी भी भारतीय भेड़िये ने वंशवृद्धि नहीं की थी. बायो पार्क की आबोहवा रास आने पर भेड़िये द्वारा की गई वंशवृद्धि से बायो पार्क परिवार में खुशी की लहर है. डॉ. ऊंचोई ने बताया कि नवजात बच्चों की सुरक्षा के लिये वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी, हेड केयर टेकर और स्टाफ को लगाया गया है.
सुरक्षा के लिए की पुख्ता व्यवस्थाएं की
बायोपार्क के डॉ. हंसराज ने बताया है कि भेड़िये के बच्चों के लिये अलग से एन्क्लोजर एवं पिंजरों की व्यवस्था की गई है. एक सेपरेट स्मॉल हाउस भी तैयार किया गया है ताकि उसमें वे पूरी तरह से सुरक्षित रह सकें. उन पर विशेष ध्यान देकर उनके स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है. बड़े होने के बाद भी सभी बच्चों को एक साथ पर्यटकों के देखने के लिए उन्हें डिस्प्ले एरिया में रिलीज किया जायेगा. यह पर्यटकों के लिए अलग तरह का अनुभव होगा.
प्रदेशभर में अपनी अलग पहचान रखता है सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क
उल्लखनीय है कि उदयपुर का सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क प्रदेशभर में अपनी अलग पहचान रखता है. उदयपुर आने वाले पर्यटकों के लिये यह पार्क खास आकर्षण का केन्द्र है. ऐसे में इंडियन वुल्फ की वंशवृद्धि इस पार्क की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
आपके शहर से (उदयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan latest news, Rajasthan news, Udaipur news, Wildlife news in hindi