उदित नारायण-सुखविंदर के साथ, जामनगर पहुंचीं नीति मोहन, कल करेंगी परफॉर्म, बोलीं- ‘पूरी दुनिया यहां है
नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और CMD मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी गुजरात के जामनगर में हो रही है. तीन दिन तक चलने वाले इस जश्न के लिए देश-विदेश से लोगों को आना जाना लगा है. पहले दिन का महफिल को पॉप स्टार रिहाना ने लूटा. आज इस जश्न का दूसरा दिन हैं. आज सुबह जामनगर बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, प्रीतम, नीति मोहन और मोनाली ठाकुर पहुंचे, जो कल यानी 3 मार्च को परफॉर्म करने वाले हैं.
गुजरात के जामनगर में होने वाले सेलिब्रेशन के लिए अंबानी परिवार ने खास तैयारियां की. 1 मार्च इस सेलिब्रेशन का पहला दिन रहा. आज दूसरे दिन के लिए भी खास प्लानिंग है. जामनगर एयरपोर्ट पर सुखविंदर सिंह, उदित नारायण, प्रीतम, नीति मोहन और मोनाली ठाकुर को स्पॉट किया गया. जहां उन्होंने पैप्स से बातचीत की.
सिंगर नीति मोहन ने जामनगर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मैं यहां आकर बहुत एक्साइटेड हूं क्योंकि मुझे लगता है कि शादी का जश्न शुरू हो गया है और दुनिया यहीं है. उन्होंने बताया कि मैं कल (3 मार्च) को वह यहां पर प्रीतम दा के साथ परफॉर्म करने वाली हैं.
#WATCH | Singer Neeti Mohan says “Just landed in Jamnagar. I am very excited to be here because I feel the wedding festivities have started and the world is here. I am performing here with Pritam Da tomorrow. Looking forward to it…” pic.twitter.com/iPPEmXsC1L
— ANI (@ANI) March 2, 2024
इस भव्य समारोह में नीति और प्रीतम दा के अलावा अरिजीत सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ सहित कई टॉप सिंगर्स पर परफॉर्म करने वाले हैं. माना जा रहा है कि अरिजीत सिंह, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ भी आज जामनगर पहुंच जाएंगे.
आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी सितारों से सजी हुई है, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर सहित कई हस्तियां शामिल हो रही हैं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
.
Tags: Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Celebrations
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 12:25 IST