Entertainment
उर्वशी रौतेला लड़ेंगी लोकसभा चुनाव! बोलीं- टिकट मिला है, इसलिए मैंने… | Urvashi Rautela will entry in politics she has got election ticket 2024 contest lok sabha election

उवर्शी रौतेला करेंगी राजनीति में एंट्री (Urvashi Rautela Join Politics)
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला से सवाल किया गया था कि राजनीति में अगर उन्हें टिकट मिला तो वह क्या करेंगी। इस सावल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे पहले ही चुनावी टिकट मिल चुका है पर मैंने उस पर फैसला अभी तक लिया नहीं है कि इसलिए मैं चुनाव लड़ू या नहीं। मुझे अभी नहीं है कि मैं राजनीति में आ रही हूं या नहीं, लेकिन मैं आप लोगों की राय जानना चाहती हूं।’ अब उर्वशी की ये बात सुनकर फैंस शॉक्ड हैं और अलग-अलग तरह के रिस्पांस दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि उन्हें राजनीति में नहीं आना चाहिए और अपने काम पर ही ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें
Boney Kapoor की सीक्रेट चैट हुई लीक, खुला पूरा कच्चा- चिट्ठा, क्या जेल जाएंगे जाह्नवी कपूर के पापा?
एक यूजर ने लिखा, ‘अब देश का क्या ही होगा।’ वहीं एक ने कह दिया कि ‘कितना फेंकती है ये’ एक और यूजर ने लिखा- ‘नहीं बहन, आप जहां हैं वहीं रहिए।’ ऐसे में साफ जाहिर हो रहा है कि उर्वशी के चाहने वाले उन्हें राजनीति नहीं बल्कि फिल्मों में काम करते हुए ही देखना चाहते हैं।