‘ऊ अंटावा’ की शूटिंग से कांपी थी सामंथा, डांस नंबर ना करने की बताई वजह | samantha ruth prabhu says she was shaking while filming oo antava entertainment news

जब गाने की शूटिंग में कांप उठी थी सामंथा
एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने बताया कि ‘ऊ अंतावा’ करने का निर्णय लेना और ‘द फैमिली मैन’ में राजी का किरदार निभाना एक जैसा था। उन्हें बाहरी प्रभावों के बिना अपने निर्णय लेने की स्वतंत्रता पसंद है। उन्होंने कहा, ‘ऊ अंतावा गाना करना इसलिए चुना क्योंकि वह नई स्टाइल ट्राई करना चाहती थीं, हालांकि शुरुआत में अनकम्फर्टेबल हुई। आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने हमेशा इस सोच से काम किया है कि मैं बहुत अच्छी नहीं हूं, मैं सुंदर नहीं लगती, मैं दूसरी लड़कियों की तरह नहीं दिखती। इसलिए मेरे लिए, यह एक बड़ी चुनौती थी। यह वास्तव में ‘ऊ अंतावा’ का पहला शॉट था… मैं डर से कांप रही थी।’
जल कर खाक हुआ इस एक्ट्रेस का घर, फोटो में भस्म दिखी करोड़ों की मेहनत
OTT News: यहां पढ़ें ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुड़ी ताजा खबरें
सामंथा आगे नहीं करेंगी डांस नंबर
जब सामंथा से पूछा गया कि क्या वह दोबारा कोई डांस नंबर करेंगी तो उन्होंने कहा, ‘नहीं, मुझे अब इसमें कोई चुनौती नजर नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा कि इस गाने को अपनाने के पीछे उनका उद्देश्य इस संदेश को आगे बढ़ाना था कि जो महिलाएं अच्छी दिखना चाहती हैं, उन्हें आंकने से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम महिलाओं को अच्छा दिखने की चाहत के बेस पर जज करने से आगे बढ़ सकते हैं। हम सब कुछ कर सकते हैं। हम अच्छे दिख सकते हैं।’