IPL 2025: क्या गलत फैसले का शिकार हुए धोनी, सिद्धू ने कहा- नॉटआउट, रायुडू बोले- मैं अंपायर के साथ…

Last Updated:April 11, 2025, 23:47 IST
Chennai Super Kings 5th defeat: आईपीएल में 2 साल बाद कप्तानी कर रहे एमएस धोनी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच निराशाजनक रहा. धोनी मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.
IPL 2025: एमएस धोनी सीएसके बनाम केकेआर मैच में एक रन बनाकर आउट हुए.
हाइलाइट्स
कोलकाता नाइटराइडर्स ने सीएसके को 8 विकेट से हराया.केकेआर ने यह मुकाबला 59 गेंद बाकी रहते ही जीत लिया.यह चेन्नई सुपरकिंग्स की IPL 2025 में लगातार 5वीं हार है.
नई दिल्ली. आईपीएल में 2 साल बाद कप्तानी कर रहे एमएस धोनी के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स मैच निराशाजनक रहा. चेन्नई की टीम यह मुकाबला बुरी तरह से हारी. धोनी भी सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, एमएस के आउट होने पर विवाद की स्थिति भी बनी. अंपायर ने भले ही उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दिया लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने टीवी रीप्ले देखने के बाद साफ कहा कि यह नॉटआउट है.
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. सीएसके इस मुकाबले 9 विकेट पर महज 103 रन बना सकी, जो चेन्नई में उसका सबसे छोटा स्कोर का रिकॉर्ड है. एमएस धोनी इस मुकाबले में जब बैटिंग करने उतरे तो टीम का स्कोर 6 विकेट पर 71 रन था. धोनी ने इसे 72 तक पहुंचाया ही था कि वे एक विवादित फैसले का शिकार हो गए.
अंपायर ने एमएस धोनी को एलबीडब्ल्यू करार दिया. सुनील नरेन की यह गेंद ऑफ स्पिन थी. गेंद ऑफ स्टंप की लाइन में गिरी और लेग स्टंप की ओर निकली. एमएस धोनी ने इसे स्क्वेयर लेग पर खेलकर एक रन लेने की कोशिश की लेकिन चूक गए. एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. धोनी ने बल्ला उठाकर यह जताने की कोशिश की कि गेंद इससे टकराई है. लेकिन अंपायर का मानना था कि गेंद सीधे पैड से टकराई है और उन्होंने उंगली उठा दी. इसके बाद धोनी ने डीआरएस ले लिया. टीवी रीप्ले में दिखा कि जब गेंद बैट के पास से निकली तो बारीक स्पाइक्स बन रही थीं. यह इतनी बारीक थी कि टीवी अंपायर विनोद सेशन ने इसे नॉटआउट नहीं माना और धोनी को आउट करार दिया.
धोनी को आउट दिए जाने के बाद बहस छिड़ गई. कॉमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- धोनी ने बल्ला दिखाया था और देखिए बल्ले के पास जब गेंद निकली तो स्पाइक्स है… यह तो नॉटआउट है भाई. इस पर अंबाती रायुडू ने कहा कि टेक्नोलॉजी का जमाना है. उसकी बात माननी पड़ेगी. रायुडू का कहना था कि टीवी अंपायर स्लोमोशन में देखकर ही निर्णय देता है. जाहिर है उसके पास आउट देने या नहीं देने के पर्याप्त कारण होते हैं. इस पर सिद्धू ने कहा कि टेक्नोलॉजी की बात तो मानी है तभी तो स्कोरबोर्ड पर आउट लिखा है. लेकिन स्पाइक्स तो है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 23:47 IST
homecricket
क्या गलत फैसले का शिकार हुए धोनी, सिद्धू ने कहा- नॉटआउट, रायुडू अंपायर के साथ