‘एकता की भावना का प्रतीक…’, PM मोदी ने की ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर खास अपील, 13 से 15 अगस्त तक करें ये काम

हाइलाइट्स
PM मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर लोगों से खास अपील की है.
उन्होंने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आग्रह किया है.
साथ ही उन्होंने तिरंगे के साथ तस्वीर भी अपलोड करने का आग्रह किया है.
नई दिल्ली: भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modia) ने शुक्रवार को देशवासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) में भाग लेने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है. उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह किया.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘तिरंगा स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है. हर भारतीय का तिरंगे से भावनात्मक जुड़ाव है और यह हमें राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.’ उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा ‘मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का आग्रह करता हूं. तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें https://hargartiranga.com पर अपलोड करें.’
‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ https://t.co/0CtV8SCePz पर अपनी सेल्फी भी जरूर…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2023
पढ़ें- IPC की जगह लेने वाला बिल पेश: राजद्रोह निरस्त, जानें क्रिमिनल लॉ में बदलाव से क्या-क्या बदलेगा
बता दें कि लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे भारत से लगभग 1,800 विशेष अतिथि शामिल होंगे. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर, वाइब्रेंट विलेज के सरपंच, शिक्षक, नर्स, किसान, मछुआरे, नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण में मदद करने वाले श्रम योगी, खादी क्षेत्र के कार्यकर्ता, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता स्कूल शिक्षक, सीमा सड़क संगठन और देश के विभिन्न हिस्सों में लागू अमृत सरोवर परियोजनाओं और हर घर जल योजना परियोजनाओं में मदद करने वाले और काम करने वाले श्रमिकों और लोगों को इस साल नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए अपने जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है.’
वहीं महाराष्ट्र से ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ ((PM-KISAN) के दो लाभार्थी लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के गवाह बनेंगे. योजना के पचास (50) लाभार्थी, अपने परिवारों के साथ, लगभग 1,800 व्यक्तियों में से हैं, जिन्हें पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए आमंत्रित किया गया है. मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि ‘भारत भर से सभी क्षेत्रों के लोगों को आमंत्रित करने और समारोहों का हिस्सा बनने की पहल सरकार द्वारा ‘जनभागीदारी’ के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप की गई है.’ इस बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी भर में जांच और सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए हैं.
.
Tags: Independence day, PM Modi
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 06:38 IST