एक्टर अंशुमन झा बन गए पिता, पत्नी ‘सिएरा विंटर्स’ ने बेटी को दिया जन्म | Actor Anshuman Jha becomes father wife Sierra Winters gives birth to daughter

‘लव, सेक्स और धोखा’ के एक्टर अंशुमन झा के घर हुई बेटी
छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड में एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाले एक्टर अंशुमन झा पिता बन गए हैं। उनकी वाइफ सिएरा विंटर्स ने 10 मार्च को बेटी ‘तारा’ को जन्म दिया।
ख़ुशी जाहिर करते हुए अंशुमन ने कहा, ”मैं वास्तव में आभारी हूं कि’ सिएरा’ और ‘तारा’ दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं और हम वास्तव में बेटी को पाकर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं। मेरी मां ने मेरा पालन-पोषण किया है, मेरी बड़ी बहन के कारण ही मैं अभिनय कर सका। मेरे जीवन में हमेशा महिलाओं का बहुत प्रभाव रहा है।”
ये भी पढ़ें: इस हॉलीवुड सिंगर ने मुंबई में स्कूली बच्चों के साथ खूब की मस्ती, जनता बोली- नहीं चाहिए 74 करोड़ वाली ‘रिहाना’
अमेरिका में बेटी ‘तारा’ का जन्म
घर आई नन्ही परी तारा का जन्म 10 मार्च को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। कपल ने अपनी बेटी की फोटोज शेयर नहीं करने का निर्णय लिया है।
इस पर एक्टर ने कहा, ”अमेरिका में यह जानना गैरकानूनी नहीं है कि गर्भ में लड़का है या लड़की, लेकिन फिर भी हमने यह जानने की कोशिश नहीं की।”
उन्होंने आगे कहा, ”हम अपनी बेटी को पाकर रोमांचित हैं। सिएरा की मां और पिताजी यहां हैं। सिएरा ने बेटी का नाम ‘तारा’ रखा है, मुझे यह नाम पसंद आया। कुछ चीजों को शेयर करने की जरूरत नहीं होती। ऐसी दुनिया में जहां लाइक्स, फॉलोअर्स गिनने का जुनून सवार है, मैं चीजों को निजी रखता हूं।”