एक्टिंग करने पर खाई हथौड़े से मार, 500 रुपए लेकर घर से भागा, अब है बहुत बड़ा एक्टर | Ravi kishan said about his father revealed says he wanted to kill me

किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस महीने की शुरुआत में थिएटर में रिलीज हुई थी। मूवी में रवि किशन ने पुलिस का रोल निभाया था। रवि किशन के किरदार और उनके अभिनय को दर्शकों की खूब सराहना मिली थी। इसके बाद एक इंटरव्यू में रवि किशन ने अपने निजी जीवन से जुडी कुछ बातें शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने बताया की कैसे उन्हें एक्टिंग से रोका जाता था।
रामलीला में एक्टिंग पर पड़ी मार
जब उन्होंने पड़ोस की रामलीला में एक्टिंग करना शुरू किया तो उनके पिता गुस्साए और इसके लिए सजा उनको भी दी। रवि ने बताया कि उन्हें अपने पिता के गुस्से के कारण 17 साल की उम्र में घर से भागना पड़ा था। अभिनेता ने कहा, “मेरे पिता मुझे बहुत बुरी तरह पीटते थे। वह मुझे हथौड़े से मारते थे। मेरी मां जानती थी कि उनका पति मुझे मार सकते हैं। वह मुझे मारने में जरा भी संकोच नहीं करेंगी क्योंकि पुजारियों में इमोशंस कम होती हैं। तो मां ने कहा कि भाग जाओ।’
ये 5 फिल्में अपने बच्चों के साथ जरूर देखें, अच्छी आदतों और मोरल वैल्यूज के साथ मिलेगा तगड़ा मनोरंजन
500 रूपए लेकर निकले मुंबई
रवि किशन ने बताया कि जब उन्होंने घर छोड़ा तो उनकी जेब में सिर्फ 500 रुपये थे। वो ट्रेन पकड़ कर मुंबई आए थे। उन्होंने कह कि भले ही उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग के लिए बगावत की लेकिन बाद में उनके पिता को उन पर बहुत गर्व हुआ था। रवि किशन ने कहा कि वह एक पुजारी थे और एक ब्राह्मण होने के नाते वह हमेशा चाहते थे कि मैं खेती करूं या पुजारी बनूं या सरकारी नौकरी करूं। अभिनेता ने अपने पिता के व्यवहार को ठीक भी ठहराया।