Entertainment
एक्ट्रेस की असल जिंदगी में हुई 'महाभारत', प्यार में 2 बार खाया धोखा

मुंबई. बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. रूपा गांगुली ने अपने एक्टिंग करियर में 93 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. रूपा गांगुली को बीआर चोपड़ा की महाभारत में द्रोपदी के किरदार ने रातों-रात स्टार बना दिया था. रूपाली गांगुली ने अपने जिंदगी के सफर में कई तरह के मुकाम हासिल किए हैं. इतना ही नहीं महाभारत में द्रोपदी का किरदार निभाने वाली रूपा गांगुली की असल जिंदगी में हमेशा महाभारत चलता रहा. रूपा ने 1 नहीं 2 बार प्यार में धोखा खाया. इतना ही नहीं रूपा ने 3 बार अपनी जिंदगी खत्म करने की भी कोशिश की है.