एक ही भवन में चलेंगे हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल
प्रदेश के हिंदी माध्यम स्कूलों को महात्मा गांधी स्कूल में परिवर्तित किए जाने के मानदंडों में शिक्षा विभाग ने बदलाव कर दिया है। अब तक उन्हीं गांवों में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुल सकते थ, जहां चार हजार की आबादी है लेकिन अब इसे घटाकर तीन हजार कर दिया है। इतना ही नहीं अगर स्कूल संचालन के प्र्याप्त स्थान उपलब्ध है तो दो अलग अलग विंग में एक ही पारी में हिंदी और इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित किए जा सकेंगे। हिंदी माध्यम स्कूलों को बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी, इससे जो बच्चे हिंदी माध्यम में पढऩा चाहते हैं वह हिंदी माध्यम और जो इंग्लिश मीडियम में पढऩा चाहते हैं वह इंग्लिश मीडियम में एडमिशन ले सकेंगे। ऐसे स्कूल जहां दोनों माध्यम के स्कूलों को एक ही पारी में संचालित करने के लिए प्र्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है उनमें इन स्कूलों को अलग अलग पारी में यानी दो पारियों में संचालित किया जा सकेगा। इसमें पहली पारी में इंग्लिश मीडियम और दूसरी पारी में हिंदी माध्यम स्कूल संचालित हो सकेंगे। शिक्षा मंत्री डॉण् कल्ला ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए सत्र में जो अभिभावक महात्मा गांधी स्कूल में अपने बच्चों को एडमिशन दिलाना चाहते हैं, उन्हें हर हाल में सीट उपलब्ध कराई जाए।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज दिल्ली में
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे पर रेहाना रियाज
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की शिष्टाचार मुलाकात
प्रदेश प्रभारी अजय माकन से भी रेहाना रियाज ने की मुलाकात
कल वेणुगोपाल से भी मुलाकात का कार्यक्रम
जयपुर।
राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज अध्यक्ष बनने के बाद गुरुवारको पहली बार दिल्ली दौरे पर रहीं। गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से शिष्टाचार भेंट की साथ ही प्रदेश प्रभारी अजय माकन से भी मिली। शुक्रवार को रेहाना कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मिलेंगी।