National
एचएएल और रक्षा मंत्रालय के बीच अनुबंध, नौसेना के 25 डोर्नियर विमानों में लगेंगे अत्याधुनिक एवियोनिक्स सिस्टम | Contract between HAL and Defense Ministry ultra modern avionics systems will be installed in 25 Dornier aircraft of the Navy

रक्षा में आत्मनिर्भरता में योगदान मिलेगा
इसके अलावा, यह अपग्रेड भारतीय नौसेना के डोर्नियर विमानों को खोज और बचाव, चिकित्सा/हताहत निकासी और संचार लिंक की माध्यमिक भूमिकाएँ निभाने में भी सक्षम बनाएगा। अधिकारी ने कहा, “25 डोर्नियर विमानों के मिड लाइफ अपग्रेड (एमएलयू) से साढे़ छह साल की निष्पादन अवधि के दौरान 1.8 लाख मानव-दिवस का रोजगार पैदा होने की संभावना है।” स्वदेशी उन्नयन में स्वदेशी स्रोतों से प्रमुख प्रणालियों और उपकरणों की आपूर्ति शामिल है, जिससे सरकार की मेक-इन-इंडिया पहल के अनुरूप ‘रक्षा में आत्मनिर्भरता’ में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ED ने पूर्व सीएम की बेटी को किया गिरफ्तार, आबकारी नीति घोटाले में बड़ा एक्शन
यह भी पढ़ें: ‘CAA हमारा आंतरिक मामला है, सीमित समझ वाले…’, अमरीका को भारत ने दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें: भाजपा के नौ विधायकों पर लटकी अयोग्यता की तलवार