एटली की फिल्म के सेट पर हुआ हादसा, VD 18 की शूटिंग कर रहे वरुण धवन हुए घायल, दिया हेल्थ अपडेट

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपने अपकमिंग फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. शाहरुख खान के बाद जवान के निर्देशक एटली जल्द वरुण धवन के साथ एक बड़ा धमाका पर्दे पर फिल्म वीडी18 के साथ करने वाले हैं. फिल्म की इन दिनों शूटिंग चल रही है, लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण एक हादसे का शिकार हो गए, जिसमें वह घायल हो गए. ये खबर आई तो वरुण के फैंस परेशान हो गए. फैंस को परेशान होता देख उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट भी साझा किया है.
फिल्म वीडी18 की शूटिंग में इन दिनों वरुण धवन बिजी हैं. लेकिन पिछले दिनों शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए थे. उनके पैर में चोट लगी है. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो साझा कर अपना हेल्थ अपडेट साझा किया है.
शूट के दौरान पैर में लगी चोट
दरअसल, एक्टर ने एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान मेरे पैर में चोट लग गई और मुझे नहीं पता कि मेरे पैर में कैसे चोट लगी, लेकिन इस समय मैं यही कर रहा हूं.’
फैंस के साथ शेयर किया वीडियो
वीडियो में दिख रहा है कि वरुण उनका घायल पैर बर्फ के पानी से भरे बेसिन में डुबाते हैं. वरुण ने बताया कि वह बर्फ के पानी से जल्द राहत लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से उन्हें ठंडक महसूस हो रही है.
पहली बार एटली करेंगे वरुण धवन के साथ
आपको बता दें कि एटली, निर्माता मुराद खेतानी के साथ मिलकर एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म वीडी18 पर काम कर रहे हैं. वीडी18 में वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी हैं. ये फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होगी. ये पहली बार है जब एटली और वरुण धवन एक साथ काम कर रहे हैं.
.
Tags: Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : September 08, 2023, 14:10 IST