Sports

एशियन गेम्स में रविवार को पदक हो सकता है पक्का, बांग्लादेश से टकराएगी टीम इंडिया, यहां उठाएं लाइव मैच का मजा

हाइलाइट्स

भारत और मलेशिया के बीच क्वार्टर फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था
सेमीफाइनल में रविवार को बांग्लादेश से टकराएगी टीम इंंडिया

नई दिल्ली. भारत के लिए एशियन गेम्स (Asian Games) में रविवार (24 सितंबर) का दिन बेहद खास है. इस दिन भारत का एक पदक पक्का हो सकता है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में बांग्लादेश (India women vs Bangladesh women) से भिड़ेगी. यदि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में पहुंचती है तो फिर, भारत का एशियाई खेलों 2023 में पहला पदक तय हो जाएगा. यानी फाइनल का टिकट कटाने के साथ टीम इंडिया का सिल्वर पक्का हो जाएगा.

एशियाई खेलों 2023 में 9 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है. भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें पहली बार इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. भारतीय महिला टीम और मलेशिया के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. रैंकिंग में उपर होने की वजह से भारतीय टीम आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई थी. बारिश से प्रभावित क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में 173 रन बनाए थे. इसके बाद मलेशिया की पारी में दो गेंद फेंके जाने के बाद बारिश ने दखल दी जिसके बाद फिर मुकाबला शुरू नहीं हो सका और उसे रद्द कर दिया गया. बारिश की वजह से इस मुकाबले को 20 ओवर से 15-15 ओवरों का कर दिया गया था.

कर लो सीरीज मुट्ठी में… होल्कर स्टेडियम में किसकी चलती है बादशाहत, 5 साल पहले भारत- ऑस्ट्रेलिया में हो चुकी है टक्कर

इंदौर में बरसेंगे रन या गेंदबाज बिखेरेंगे जलवा, कैसा रहेगा पिच का मिजाज, जानिए भारत की संभावित XI

हरमनप्रीत कौर नहीं इस मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगी
भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला यदि बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर भी टीम इंडिया रैंकिंग के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. इस मुकाबले में भी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया की अगुआई नहीं कर सकेंगी. बांग्लादेश के खिलाफ खराब व्यवहार की वजह से आईसीसी ने उनपर दो मैचों का बैन लगाया है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय टीम की अगुआई स्मृति मंधाना करती हुई नजर आएंगी.

भारत बनाम बांग्लादेश सेमीफाइनल मुकाबले को यहां देख सकते हैं लाइव
भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीमें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में रविवार को भिड़ेंगी. यह मैच चीन के हांगझोउ के पिंगफेंग कैंपस क्रिकेट फील्ड पर भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर किया जाएगा. मोबाइल पर लाइवस्ट्रीमिंग का मजा सोनी लिव एप्प पर उठा सकते है.

Tags: Asian Games, Shafali verma, Smriti mandhana, Women cricket

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj