ऑटो ड्राइवर का बेटा बना देश का लाडला, नेटवर्थ 60 करोड़ के पार… आईपीएल 2025 में लगाएगा शतक

Last Updated:March 13, 2025, 09:06 IST
Happy Birthday Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई नाम हैं, जिन्होंने शुरुआत से बेहद गरीबी से की लेकिन अब करोड़ों में खेलते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इनमें से एक हैं. हैदराबाद के सिराज भारत के लिए…और पढ़ें
मोहम्मद सिराज भारत के लिए 96 मैच खेल चुके हैं.
हाइलाइट्स
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे मोहम्मद सिराज.लगातार 7 सीजन रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलने के बाद गुजरात से जुड़े.सिराज भारत के लिए 36 टेस्ट और 40 वनडे समेत कुल 96 मैच खेल चुके हैं.
Happy Birthday Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई नाम हैं, जिन्होंने शुरुआत से बेहद गरीबी से की लेकिन अब करोड़ों में खेलते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इनमें से एक हैं. सिराज 13 मार्च को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं कि मोहम्मद सिराज का अब तक करियर कैसा रहा है और उनकी नेटवर्थ कितनी है. मोहम्मद सिराज भारत के लिए 96 मैच खेल चुके हैं. इनमें 36 टेस्ट, 40 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं.
हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद सिराज ऑटो ड्राइवर के बेटे हैं. सिराज का बचपन मुफलिसी में बीता लेकिन उन्होंने इसे अपने जुनून के रास्ते में नहीं आने दिया. उन्होंने कड़ी मेहनत से पहले हैदराबाद में अपनी जगह बनाई और फिर आईपीएल के जरिये घर-घर में अपना नाम बना लिया. मोहम्मद सिराज को आईपीएल में पहली बार 2017 में सनराइजर्स ने अपनी टीम से जोड़ा. हालांकि, उन्हें इस टीम से कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इसके एक साल बाद विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सिराज को अपने साथ कर लिया.
Oldest player in IPL: आईपीएल के 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, क्या एमएस धोनी तोड़ेंगे रिकॉर्ड?
मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए लगातार 7 साल खेले और इसी दौरान भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई. सिराज आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे. सिराज पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपए की बोली लगाई और अपनी टीम से जोड़ लिया. सिराज इस सीजन में आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर सकते हैं. उन्होंने अब तक 93 मैच में 93 विकेट झटके हैं.
मोहम्मद सिराज की नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपए बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिराज के पास हैदराबाद के जुबली हिल्स, फिल्म नगर में एक बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 12 करोड़ रुपए से ज्यादा है. आईपीएल में उनका कॉन्ट्रैक्ट 12.25 करोड़ रुपए सालाना है. इसके अलावा उनके पास बीसीसीआई का ए ग्रेड का कॉन्ट्रैक्ट है, जिसमें उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए मिलते हैं. मैच फीस को मिला दें तो सिराज बीसीसीआई से तकरीबन 7-8 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं. सिराज इसके अलावा MyCircle11, CoinSwitchKuber, Crash on the Run, MyFitness और ThumsUp जैसे ब्रांडों का एंडोर्समेंट करते हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 13, 2025, 09:06 IST
homecricket
IPL 2025: ऑटो ड्राइवर का बेटा बना देश का लाडला, नेटवर्थ 60 करोड़ के पार…