एसएस राजामौली से क्यों नफरत करते थे ‘हनुमान’ के डायरेक्टर? सक्सेस के बाद किया चौंकाने वाला खुलासा, जानें

मुंबई. तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ को तेलुगु और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. पांच बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज हुई ‘हनुमान’ तेजी से आगे निकल गई है और अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. फिल्म की बैकग्राउंड म्यूजिक, कहानी और वीएफएक्स की खूब तारीफें हो रही हैं. फिल्म को प्रशांत वर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पांस को देखते हुए उन्होंने इसके सीक्वल का भी ऐलान कर दिया है. वह फिल्म की सफलता को देखते हुए इंटरव्यू दे रहे हैं. इंटरव्यू में उन्होंने एसएस राजामौली से जुड़े एक किस्से को बताया है.
प्रशांत वर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक वक्त था जब वह ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली से नफरत करते थे. उन्होंने बताया कि वह उनके अस्सिटेंट डायरेक्टर बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ईमेल और एक्स पर मैसेज भेजे थे. राजामौली ने उन्हें मना कर दिया और टीम में जगह नहीं होने की बातें कहीं.
प्रशांत वर्मा ने कहा,”मैं उनसे नफरत करने लगा था. इतने प्रतिभाशाली और मेहनती होने के बावजूद वो मुझे क्यों नहीं ले रहे हैं.” उन्होंने कहा कि एकलव्य की तरह दूर से रहकर ही सीखा. “मैंने उनकी फिल्में, उनके मेकिंग के वीडियो और राजामौली कैसे काम करते हैं. ये देखकर सब कुछ सीखा.”
प्रशांत वर्मा ने कहा कि ‘हनुमान’ का टीजर रिलीज होने के बाद एक इवेंट में एसएस राजामौली से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्होंने टीजर की तारीफ की. इसी दौरान उनसे मिलने की एक अपॉइंटमेंट ली और उनसे मिलने पूछा. प्रशांत ने कहा कि उन्होंने वीएफएक्स पर कई सजेशंस दिए, जिसमें से एक एन्वरायमेंट्स जैसी लेयर जोड़ना भी शामिल था.
प्रशांत वर्मा ने कहा, “उन्होंने मुझे सलाह दी की. जैसे कोई एक्शन सीक्वेंस है तो वहां धूल जोड़ो दो. अगर आग का कोई सीन है तो धुआं जोड़ों, जिससे वीएफएक्स की खामियां छुप सके. वीएफएक्स की इन टिप्स ने ‘हनुमान’ बनने में काफी मदद की.”
.
Tags: South cinema, Ss rajamouli
FIRST PUBLISHED : January 27, 2024, 10:35 IST