Entertainment
ऐश्वर्या राय को पॉडकास्ट में बुलाएंगी नव्या नंदा? बोलीं- परिवार का हिस्सा नहीं

Navya Nanda On Aishwarya Rai Bachchan: नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट ‘वॉट द हेल नव्या’ बीते दिनों तब काफी सुर्खियों में रहा, जब उनकी नानी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन ने मिलकर कई मुश्किल विषयों पर बात की. अब नव्या नवेली नंदा से पूछा गया कि क्या उनकी मामी ऐश्वर्या राय, मामा अभिषेक बच्चन और नाना अमिताभ बच्चन पॉडकास्ट में नजर आएंगे? तो स्टारकिड ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सब हैरान हुए.