Entertainment
ऐश्वर्या-शिल्पा-अनुष्का या फिर विवेक ओबेरॉय,किसका सबसे महंगा था शादी का कार्ड

Celebraties Most Expensive Wedding Cards: बॉलीवुड में हर एक चीज बेहद निराली होती है. अफेयर, शादी, तलाक और अलगाव के अलावा भी बहुत सारी ऐसी चीजें होती हैं जिसके बारे में जानने के बाद लोगों का दिमाग भन्ना जाता है. आज आपको बॉलीवुड के कुछ खास सितारों बारे में बताएंगे, जिनकी शादी से कहीं ज्यादा उनके शादी के कार्ड ने सुर्खियां बटोरी थी. उनके वेडिंग कार्ड की कीमत इतनी ज्यादा थी कि एक आम आदमी उस कीमत में घर-गाड़ी के अलावा अपनी पूरी जिंदगी के सभी शौक पूरी कर डाले.