औषधीय गुणों से भरपूर होता है यह फूल, कई रोगों को करता है ठीक, जानिए फायदे
सौरभ वर्मा/रायबरेली: आमतौर पर लोग फूलों को साज-सज्जा के लिए प्रयोग करते हैं. लेकिन कई ऐसे फूल हैं, जो औषधीय गुण के लिए जाने जाते हैं. जिनके बारे में आमतौर पर लोगों को जानकारी नहीं होती. आपको बता दें कि पुरातन काल में जब दवाई विकसित नहीं हुई थी. तब इन्हीं फूलों को औषधि के रूप में प्रयोग में लाया जाता था. जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि गेंदा मनभावन सुगंध के साथ ही कई औषधीय में भी प्रयोग होता है जो हमें कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है.
आयुर्वेदिक चिकित्सा अस्मिता श्रीवास्तव के मुताबिक गेंदे के फूल में कई औषधीय गुण होते हैं इसका उपयोग कई बीमारियों में किया जाता है. गेंदे के फूल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसी कारण आयुर्वेद में कई औषधीय में इसका प्रयोग किया जाता है. गेंदे के फूल में विटामिन ए, विटामिन बी, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो कई प्रकार के रोगों से लड़ने के लिए कारगर होता है. इसका उपयोग प्रमुख रूप से बाल झड़ना ,डैंड्रफ, स्कैल्प में फंगस ,दाद, खाज, खुजली के लिए किया जाता है.
इस तरह करें उपयोग
डॉक्टर अस्मित श्रीवास्तव बताती हैं कि गेंदे के फूल में कई तरह के औषधि गुण पाए जाते हैं. इसीलिए इसका प्रयोग कई बीमारियों मैं औषधि के रूप में किया जाता है. दाद, खाज, खुजली में ये सबसे कारगर है. इसके लिए गेंदें के फूल को अच्छी तरह पीसकर दाद, खाज, खुजली वाली जगह पर लेप लगा लें. ऐसा करने से आपको इन रोगों से राहत मिल जाएगी. अगर चोट लग जाने पर रक्त रोकने के लिए इसके पत्ते के रस का उपयोग किया जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही, कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local-18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Health benefit, Hindi news, Local18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2023, 16:30 IST