कंप्यूटर कोर्स करने की सोच रहे हैं? कोपा आईटीआई का चल रहा ट्रेंड, सरकारी और प्राइवेट जॉब मिलने में होगी आसानी

कृष्ण कुमार/नागौर. वर्तमान समय में शिक्षा पद्धति काफी परिवर्तन हुए हैं. कंप्यूटर का महत्व बढ़ गया है क्योंकि कंप्यूटर से काफी हद तक बच्चों को पढ़ाया जाता है और सिखाया जाता है. आज आपको कंप्यूटर से सबंधित आईटीआई में चलने वाली ट्रेड के बारे में बताएंगे कि किस प्रकार से आईटीआई में एडमिशन लें सकते हैं. बदलते दौर में टेक्नोलॉजी से सबंधित जानकारी अहम रखती है. जिससे आसानी से नौकरी मिल जाती है. वहीं, वर्तमान समय मे कंप्यूटर से सबंधित अच्छी जानकारी प्राप्त करना चाहिए जिससे भविष्य में काफी अच्छी नौकरी मिल सकती है.
कोपा ट्रेड के शिक्षक देवेन्द्र ने बताया कि COPA—Computer Operator and Programming Assistant इस ट्रेड की फुलफॉर्म है. इस ट्रेड के बारे में बताए तो आप सरकारी और प्राइवेट दोनों जगहों पर अच्छी खासी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. इस ट्रेड में कंप्यूटर से सबंधित पांच प्रकार के सब्जक्टों के बारे में बताया जाता है. इस ट्रेड की समयावधि की बात करें तो 9 से 10 महीने मे पूरी हो जाती है. वहीं, इस ट्रेड में MS Office, डेटाबेस मैनेजमेट, बेवसाईट, डेवलपमेंट, साइबर सिक्यूरिटी, क्लाउड कम्यूटिग का काम सिखाया जाता है.
कंप्यूटर के बारे में मिलेगी सारी जानकारी
इस ट्रेड में एडमिशन लेने के लिए कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है. ITI COPA ट्रेड में आपको कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ही प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का काम भी सिखाया जाता है. कंप्यूटर ऑपरेटर का काम, कंप्यूटर के इनपुट आउटपुट डिवाइसेस को ऑपरेट करना, कंप्यूटर सिस्टम का बैकअप लेना, कंप्यूटर स्क्रीन पर एरर मेसेजेस को चेक करना, टाइपिंग करना, एक्सल शीट बनाना, डाटा मैनेज करना होता है. वहीं, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का काम कंप्यूटर प्रोग्राम को इनस्टॉल करना, उसे मेन्टेन करना और उसे अपडेट करना होता है.
यहां कर सकते हैं नौकरी
कोपा करने के बाद सरकारी सेवा की बात करें तो अप्रेेटशिप, सेन्ट्रल रेलवे, IOCL, ONGC, Army सहित कई सरकारी सेवा में आवदेन कर सकते है. वहीं, प्राइवेट सेक्टर की बात करें तो ईमित्र, वेबसाईट डेवलपर, फ्रीलासंर व खुद का कंप्यूटर सेन्टर खोल सकते है. कोपा ट्रेड मे आईटीआई करने का फायदा है कि कंप्यूटर से सबंधित काफी जानकारी मिल सकती है. वहीं, इसमे कंप्यूटर की तरह-तरह की जानकारी सिखाई जाएगी जिससे प्राइवेट और सरकारी दोनों जगहों पर नौकरी पा सकते हैं.
.
Tags: Education news, Local18, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 19:27 IST