कंप्यूटर टंकण परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, ऐसे करें आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

मोहित शर्मा/ करौली. कार्मिक विभाग राजस्थान द्वारा जिले में अनुकंपा नियुक्ति पर काम करने वाले कार्मिकों के लिए एक काम की खबर है. अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों जिनकी नियुक्ति 3 वर्ष से अधिक नहीं हुई है, उनकी नियमित कंप्यूटर टंकण परीक्षा कार्यालय जिला कलेक्टर करौली के द्वारा माह जनवरी 2024 में आयोजित की जाएगी. जिसके आवेदन पत्र भी 31 दिसंबर 2023 तक आमंत्रित किया जा रहे हैं. कंप्यूटर टंकण की इस परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष निशु कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि परीक्षार्थी जिले की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर 31 दिसंबर तक उसे भरकर कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रति, सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ उपस्थिति रिपोर्ट की सत्यापित प्रति और कलेक्टर करौली के नाम ₹500 का शुल्क बैंक ड्राफ्ट के साथ जमा करवा सकते हैं.
नए साल के जनवरी माह में लगेगी परीक्षा
कंप्यूटर टंकण की इस परीक्षा में केवल वें अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कार्मिक ही आवेदन जमा कर सकेंगे. जिनकी नियुक्ति 3 वर्ष से अधिक नहीं हुई हो, उन्हीं के लिए कंप्यूटर टंकण की यह परीक्षा जिला कलेक्टर द्वारा नवीन वर्ष के जनवरी महीने 2024 में आयोजित की जाएगी. ऐसे में जो भी अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कार्मिक है जिनकी नियुक्ति 3 वर्ष से अधिक नहीं हुई है.वह आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर से पहले ही अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2023, 15:56 IST