कड़ी धूप के बीच बर्फ की चादर! रेगिस्तान में दिखता है ऐसा नजारा, जयपुर से मात्र दो घंटे दूर
भारत में हर राज्य की अपनी खासियत है. अगर समुद्र देखना है तो भारत के तटीय इलाकों में चले जाइये. बर्फ देखनी है तो पहाड़ों पर चले जाइये और अगर देखनी है रेत तो चले आएं राजस्थान. हर राज्य ने अपनी खासियत को ही टूरिज्म का मुख्य आकर्षण केंद्र बना लिया है. लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी जगह को उसके कचरे की वजह से जाना जाता है?
हम बात कर रहे हैं राजस्थान में बसे डंपिंग यार्ड की. जी हां, बर्फ सी सफ़ेद चादर से ढंकी इस जगह को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं. लेकिन जो चीज इसे आकर्षक बनाती है वो असल में मार्बल की धूल है. इस जगह पर घिसे हुए मार्बल का पाउडर फेंका जाता है. अब ये इतना ज्यादा हो गया है कि पूरी जगह ही इससे ढंक गई है. ऐसे में ये जगह बर्फ से ढंकी नजर आती है.
जयपुर से दो घंटे दूर
सोशल मीडिया पर जैसे ही किशनगढ़ डंपिंग यार्ड का वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. लोग अब इस जगह पर घूमने जरूर जाते हैं. लेकिन अगर आप भी ऐसा करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये कोई टूरिस्ट स्पॉट नहीं है. ये एक डंपिंग यार्ड है जहां मार्बल का बुरादा गिराया जाता है. राजधानी जयपुर से ये जगह दो घंटे की दूरी पर है. टूरिस्ट इस जगह आकर फोटोशूट करवाते नजर आ जाते हैं.
लोगों ने दी चेतावनी
वैसे तो सोशल मीडिया पर इस जगह के वीडियोज काफी खूबसूरत नजर आते हैं. लेकिन लोगों ने इस जगह को हेल्थ के लिए काफी खतरनाक बताया. कमेंट में कई लोगों ने लिखा कि इस जगह पर जाना हेल्थ के लिए काफी घातक होता है. मार्बल का पाउडर लोगों की बॉडी में स्वांस नली के जरिये प्रवेश करता है जो काफी नुकसान पहुंचाता है. साथ ही इस जगह पर जा चुके लोगों ने भी अपने हेल्थ पर पड़े बुरे प्रभाव के बारे में बताया.
.
Tags: Ajab Bhi Ghazab Bhi, Jaipur news, Khabre jara hatke, Kishanganj, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 10, 2024, 16:27 IST