कतर में रह रहे भारतीय शख्स रमेश की चमकी किस्मत, लॉटरी में जीते करोड़ों और बदली ज़िंदगी | Indian man Ramesh Kannan wins 22 crore rupees in lottery

ऑनलाइन टिकट खरीदा और जीते 22 करोड़
रमेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने अबू धाबी (Abu Dhabi) की बिग टिकट लाइव ड्रॉ (Big Ticket Live Draw) लॉटरी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट खरीदा था। रमेश ने जब टिकट खरीदा, तब एक टिकट पर दूसरा टिकट फ्री मिल रहा था। रमेश ने 29 मार्च को लॉटरी टिकट खरीदा था जिसका नंबर 056845 था। रमेश ने बिग टिकट लाइव ड्रॉ सीरीज़ 262 का टिकट खरीदा था, जो आखिरी बिग टिकट लाइव ड्रॉ सीरीज़ थी। बुधवार को इस लॉटरी का परिणाम घोषित हुआ और रमेश को ग्रैंड प्राइज़ के तौर पर 1 करोड़ दिरहम मिले, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू 22 करोड़ रुपये है। शो के होस्ट्स ने जब विजेता के तौर पर रमेश का नाम घोषित किया तो वह खुशी से उछल पड़ा।
Big congratulations to our lucky winner of Grand prize of AED 10 Million Series 262! Check out our website for more details! #BigTicketAbuDhabi #BigTicket #bigticketlivedraw pic.twitter.com/ovOEnDAaEm
— Big Ticket Abu Dhabi (@BigTicketAD) April 3, 2024
कतर में मैकेनिकल टेक्नीशियन का काम करता है रमेश
रमेश पिछले 15 साल से कतर में रह रहा है और मैकेनिकल टेक्नीशियन का काम करता है। वह कतर को अपना दूसरा घर मानता है और लॉटरी जीतकर काफी खुश है।
भगवान के आशीर्वाद से मिली जीत
रमेश ने लॉटरी जीतने के बाद बताया कि वह भगवान से लॉटरी जीतने की प्रार्थना करता था और भगवान के आशीर्वाद से उसे जीत मिल गई। रमेश ने बताया कि पिछली बार की लॉटरी में वह एक अंक से चूक गया था जिसका उसे काफी दुःख भी हुआ था। पर रमेश ने हिम्मत नहीं हारी और इस बार उसे कामयाबी मिल गई।

‘पेरिस ओलंपिक खेलों को निशाना बना सकता है रूस’ – इमैनुएल मैक्रों