कपिल शर्मा को 1.30 घंटे करना पड़ा पायलट का इंतजार, एयरलाइंस पर जमकर उतारा गुस्सा, बोले- ‘तुम्हें क्या लगता है’?
मुंबई. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बुधवार को भी कपिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक गुस्से भरा पोस्ट किया है. कपिल शर्मा फ्लाइट लेट हो जाने के कारण भड़क गए हैं. कपिल ने इसको लेकर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने इंडिगो फ्लाइट की लेटलतीफी पर गुस्सा निकाला है.
कपिल शर्मा फ्लाइट लेट हो जाने के कारण भड़क गए हैं. कपिल ने इसको लेकर एक पोस्ट किया है.
कपिल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘आपने पहले हमें 50 मिनट तक बस में इंतजार कराया और अब आपकी टीम कह रही है कि पायलेट ट्रेफिक में फंस गया है. सच में? हमें 8 बजे टेकऑफ करना चाहिए था, लेकिन अब 9 बजकर 20 मिनट हो गए हैं. यहां प्लेन के कॉकपिट में अब तक एक भी पायलेट नहीं पहुंचा है. क्या आपको लगता है कि इस तरह के रवैये के बाद फ्लाइट में सफर करने वाले 180 लोग दोबारा इसी फ्लाइट से सफर करना चाहेंगे?’
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं कपिल शर्मा
कपिल शर्मा अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इससे पहले भी कपिल अपनी दिल की बात कई बार सोशल मीडिया पर रख चुके हैं. 1 बार कपिल शर्मा के पोस्ट से काफी बवाल भी मच गया था. कपिल शर्मा जब भी कोई व्यवस्था से परेशान होते हैं, तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं. कपिल के फैन्स भी उनका सपोर्ट करते हैं. कपिल शर्मा ने 1 बार तो टेक्स को लेकर एक ट्वीट कर दिया था. जिसको लेकर बाद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी. इस बार कपिल शर्मा इंडिगो की फ्लाइट लेट होने पर नाराज हो गए हैं. कपिल के इस पोस्ट पर उनके फैन्स ने भी कमेंट्स किए हैं.
Now they r de boarding all the passengers n saying we will send you in another aircraft but again we have to go back to terminal for security check #indigo pic.twitter.com/NdqbG0xByt
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023
Now they r de boarding all the passengers n saying we will send you in another aircraft but again we have to go back to terminal for security check #indigo pic.twitter.com/NdqbG0xByt
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023
फैन्स ने पोस्ट पर किए फनी कमेंट्स
कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर फैन्स ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. कुछ फैन्स ने तो उन्हें मजाक में पैग लगाकर खुद ही प्लेन उड़ाने की सलाह दे डाली. साथ ही कुछ आलोचकों ने भी कपिल के ट्वीट पर करारा जवाब दिया है. 1 यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि हम आपकी सेंसलेस कॉमेडी कई साल से झेल रहे हैं. क्या आप फ्लाइट के लिए 2 घंटे इंतजार नहीं कर सकते. वहीं कुछ यूजर्स ने कपिल शर्मा के इस पोस्ट पर उनसे सहमति भी जताई है और फ्लाइट्स की देरी को लेकर चिंता व्यक्त की है.
.
Tags: Kapil sharma
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 21:58 IST