कब से शुरू हो रहा रीट परीक्षा 2021 ईडब्ल्यूएस कोटे का आवेदन, जानें लेटेस्ट अपडेट्स– News18 Hindi

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क और आवेदन फीस में भी छूट दी जा सकती है. पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष और महिला वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जा सकती है. ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत आवेदन शुरू होने को बाद आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और बढ़ जाएगी.
स्थगित की जा चुकी है परीक्षा
रीट 2021 परीक्षा का आयोजन पहले 25 अप्रैल को किया जाना था, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे के आवेदन के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था और परीक्षा की तिथि 20 जून 2021 प्रस्तावित की गई है. जिसकी स्थगित होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें –
Sarkari Naukri 2021: इन भर्तियों की अंतिम तिथि आज, जल्द करें आवेदन
Sarkari Naukri 2021 : एनआईआरडीपीआर ने निकाली विभिन्न पदों पर नौकरियां, इस तारीख तक करें आवेदन
इसलिए हो रही परीक्षा तिथि घोषित करने में देरी
बता दें कि कोरोना के कारण पहले स्थगित की राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. ऐसे में अब राजस्थान बोर्ड इन दोनों कक्षाओं के नतीजे जारी करने को लेकर तैयारी कर रहा है. जिस कारण रीट परीक्षा की तिथि घोषित करने में देरी हो रही है. अब ईडब्ल्यूएस कोटे के आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद ही परीक्षा के लिए नई तिथि घोषित की जाएगी.
Published by:Manoj Mishra
First published: