Entertainment
'कभी स्वीकार नहीं…', जीनत अमान-मुमताज की जुबानी जंग में कूदीं सायरा बानो
अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं जीनत अमान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह लगातार अपनी पोस्ट के जरिए फैंस को और आज की जेनेरेशन को सहाह देती रहती हैं. लेकिन इस बार अपनी राय रखना जीनत अमान को भारी पड़ गया है. जीनत अमान, मुमताज और सायरा बानो में इसी विषय पर जुबानी जंग छिड़ गई है.