Emmett Shear appointed as new interim CEO of OpenAI | OpenAI को मिला नया अंतरिम सीईओ, Emmett Shear को मिली ज़िम्मेदारी

नई दिल्लीPublished: Nov 20, 2023 04:21:53 pm
OpenAI Gets New Interim CEO: सैम ऑल्टमैन की ओपनएआई के सीईओ पद और कंपनी से छुट्टी के बाद कंपनी ने मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ बना दिया था। पर अब कंपनी को इस पद के लिए नया व्यक्ति मिल गया है।
Emmett Shear
कुछ दिन पहले ही एआई – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI – Artificial Intelligence) पर बेस्ड पॉपुलर चैट बॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) की पेरेंट कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने अचानक से अपने सीईओ सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) की पद और कंपनी दोनों से छुट्टी कर दी थी। तभी से टेक वर्ल्ड में खलबली मच गई थी। सैम को हटाने के बाद कंपनी ने मीरा मुराती (Mira Murati) को अंतरिम सीईओ बनाया था। पर अब इस पद के लिए ओपनएआई को नया व्यक्ति मिल गया है। ओपनएआई ने इस पद के लिए एम्मेट शियर (Emmett Shear) को चुना है, जो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ट्विच (Twitch) का को-फाउंडर और पूर्व सीईओ भी है।