National
करंट मारने वाली हजारों मछलियां मृत मिलीं, जल प्रदूषण या समुद्र की हीटवेव साबित हुई जानलेवा | Thousands of fish found dead due to electrocution
दूसरे देशों में भी हुईं ऐसी कई घटनाएं पिछले साल दिसंबर में जापान में करीब 1,300 टन सार्डीन्स और मैकेरेल मछलियां तट के पास मरी मिली थीं। इससे पहले टेक्सास के गल्फ कोस्ट के पास हजारों मछलियों के शव मिले थे। पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया की एक नदी में लाखों मछलियां हीटवेव के कारण मर गईं। पोलैंड और जर्मनी के बीच बहने वाली ओडर नदी में 2022 में 300 टन मछलियों के शव मिले थे।
इको सिस्टम प्रभावित दो साल पहले एक रिपोर्ट में बताया गया था कि अमरीका के मिनिसोटा और विस्कॉन्सिन की झीलों में मछलियों की सामूहिक मौत के मामले बढ़ गए हैं। बाढ़ के पानी में बहकर मछलियों के शव समुद्र में पहुंचने से वहां की मछलियों और इको सिस्टम पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।